Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्र में पुलिस के द्वारा अभियान चलाकर 14 लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार लोगों में प्रदीप कुमार पिता रामाशीष प्रसाद, सुदामा यादव पिता गोपाल यादव एवं रंजीत कुमार पिता श्रीराम सोनी तीनों ग्राम हाटा के निवासी का नाम शामिल है, तीनो लोग हाटा बाजार में नशे में हंगामा कर रहे थे जिन्हें गिरफ्तार किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वहीं रमेश बिंद पिता पलटू बिंद, राधे बिंद पिता माधव बिंद, शंकर बिंद पिता शिवधनी बिंद एवं कालिका बिंद पिता रामपति बिंद चारों ग्राम तिवई के निवासी को तिवई पोखरा के समीप से गिरफ्तार किया गया है, सभी लोग शराब के नशे में थे, वही विजय कुमार प्रजापति पिता रामजी प्रजापति ग्राम अमांव, निजामुद्दीन इदरीशी पिता सत्तार इदरीशी ग्राम लोदीपुर।
शमशाद अली पिता साबिर अली ग्राम अमांव, अर्जुन बिंद पिता स्वर्गीय भगरु बिंद ग्राम लोदीपुर, राजनाथ गौड़ पिता कन्हैया गौड़ ग्राम अमांव, मुराली साह पिता जयप्रकाश साह ग्राम मदुरना एवं प्रवेश खरवार पिता उदल खरवार ग्राम सेमरा थाना सोनहन जिला कैमूर भभुआ के निवासी का नाम शामिल है उक्त सभी लोगों को खरिगांवा चौक के समीप ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच के दौरान पकड़ा गया हैं।
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया गिरफ्तार सभी लोग शराब के नशे में थे जिनकी शुरुआती पुष्टि ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच के दौरान हुई, जिसके बाद चैनपुर सीएचसी मे लाकर फिर से शराब पीने की पुष्टि के लिए जांच करवाई गई, यहां से शराब पीने की पुष्टि होने के उपरांत सभी को मेडिकल जांच करवाकर भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।