Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना के सामने बुधवार की दोपहर एक 14 वर्षीय नाबालिग को भटकते देख चैनपुर पुलिस के द्वारा उक्त बच्ची को अपने अभिरक्षा में ले लिया गया है, जिसके बाद थाना परिसर में लाकर रखते हुए नाबालिग से पूछताछ की जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की दोपहर एक नाबालिग थाना गेट के आसपास भटक रही थी, जिसे देख चैनपुर पुलिस के द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से बच्ची को अपनी अभिरक्षा में लेकर थाना परिसर में लिया गया, जहां पूछताछ के दौरान नाबालिक ने अपना नाम शबाना खातून पिता बस्सुद्दीन बताई जो भभुआ की निवासी है नाबालिक के द्वारा बताया गया कि किसी बात को लेकर इनके पिता ने घर से निकाल दिया है वह घर में रखने के लिए तैयार नहीं है।
- प्रेमी संग मिल शिक्षिका ने की थी अपने पुत्र की हत्या, शिक्षिका गिरफ्तार
- सरकार 4 लाख महिला कर्मियों को देगी आवास की सुविधा
जिसके बाद केवा में अपने किसी खाला के घर रह रही थी, बुधवार को किसी के साथ चैनपुर आई थी, बच्ची की बातों को सुनकर पुलिस भी काफी हैरान है, पुलिस के द्वारा नाबालिक के पिता से संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि पूरे मामले की सच्चाई पता की जा सके, जिसके उपरांत नाबालिक को उसके परिजनों को सौंपा जा सके।
- जमीनी विवाद को लेकर भाई और भतीजों ने कुदाल-गंडासे से मार कर दिया हत्या
- जमीनी विवाद में पिता ने पत्नी व पुत्र के साथ खाया जहर, तीनो की स्थिति सामान्य
वहीं इस मामले में चैनपुर पुलिस के द्वारा बताया गया बच्ची भटक रही थी सुरक्षा के दृष्टिकोण से थाने में लाकर रखा गया है, पूछताछ की जा रही है, उस आधार पर बच्ची के परिजनों को चैनपुर थाना में बुलाने के उपरांत मामले में विधिवत जानकारी लेते हुए पुलिस के द्वारा के कार्य किया जाएगा।