Homeचांदचांद प्रखंड के मतदाताओं ने बीडीसी पद के प्रत्याशियों को भी सिखाया...

चांद प्रखंड के मतदाताओं ने बीडीसी पद के प्रत्याशियों को भी सिखाया सबक 16 में 14 नए चेहरे को चुना, दो पुराने

Bihar Panchayat chunav 2021: कैमूर जिले के चांद प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के उपरांत 22 अक्टूबर मोहनिया बाजार समिति में मतगणना के दौरान सामने आए परिणामों में प्रखंड के सभी 12 पंचायतों में सभी 12 मुखिया पद पर नए चेहरे को मौका दिया, वही बीडीसी पद के लिए भी 16 में से 14 नए चेहरे को मतदाताओं ने चुना है, जबकि दो पुराने चेहरे पर मतदाताओं ने अपना विश्वास जताया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चांद पंचायत बीडीसी से लीलावती देवी चुनाव जीते
चांद पंचायत बीडीसी से लीलावती देवी चुनाव जीते

बीडीसी सदस्य पद के लिए विजई हुए प्रत्याशियों में जिन प्रत्याशियों को मतदाताओं ने मौका दिया है, उनके नाम इस प्रकार है।

चांद प्रखंड बीडीसी का परिणाम

1-बिउरी- विजई हुए प्रमोद साहनी-1448, द्वितीय स्थान पर राम दुलारे गुप्ता-1100

2-गोई-विजई हुई संगीता सिंह-1030, द्वितीय स्थान पर रामराजी देवी-758

3-चांद भाग 1-विजई हुए चंदन कुमार-958, द्वितीय स्थान पर कृष्णानंद सिंह-87, भाग 2- विजई हुई ललिता देवी-995

4-कुड्डी-विजई हुई जीरा देवी-1578

5-चौरी-भाग 1- विजई हुई सरोज देवी-1507, रेखा देवी 1-1490,
भाग 2 – अनिल सिंह-1275

6-दुलही- विजई हुई लाखपती देवी-1231, द्वितीय स्थान पर रुबीना खातून-1069

7-पाढ़ी-भाग 1- विजई हुई शोशिला देवी-759, द्वितीय स्थान पर पार्वती देवी-497, भाग 2- विजई हुए सतीश सिंह-558, द्वितीय स्थान पर हेसामुद्दीन अंसारी-477

8-सिरहिरा-भाग 1- विजई हुए जगनारायण राम-701, द्वितीय स्थान पर रिंकू पासवान-428, भाग 2- विजई हुए दाऊ सिंह-659, द्वितीय स्थान पर महेश कुमार सिंह-305

9-शिवरामपुर- विजई हुए ओम प्रकाश पासवान-1208, द्वितीय स्थान पर गोरख राम-1100

10-भरारी कला-विजई हुई रानी कुमारी-1603, द्वितीय स्थान पर क्षकुमारी देवी-1053

11-सौखरा-विजई हुई अमीना बीबी-991, द्वितीय स्थान पर धर्मशीला देवी-704

12-लोहदन-विजई हुए दिनेश प्रसाद बिन्द-976, द्वितीय स्थान पर, मुमताज अंसारी-645 मत लाकर दूसरे स्थान पर रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments