Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इसका एक वीडियो भी सामने आया है वीडियो में दिख रहा है कि भीड़ पुलिस वालों को घेरे हुए हैं पुलिस वाला किसी से फोन पर बात कर रहे हैं उनके साथ महिला सिपाही भी मौजूद है थोड़ी देर में भीड़ बेकाबू हो जाती है और पुलिस टीम पर हमला कर देती है जिसके बाद पुलिस की टीम जान बचाते हुए दिख रही है और गांव वाले लाठी-डंडे लेकर दौड़ रहे हैं, हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी ने बताया कि भट्ट बीघा गांव की रहने वाली छात्रा 10 मई को परीक्षा देने कॉलेज जा रही थी तभी हतकटा मोड़ के पास उसका एक्सीडेंट हो गया इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।
सुबह परिजनों ने शव को लहड़ाडाक के पास रखकर जाम लगा दिया, वहीं कुछ शरारती तत्वों ने समझाने गई पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दी और लाठियां चला दी थाने की गाड़ी का शीशा टूट गया वहीं कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है, मृतका के परिजनों के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है, 2 लोगों को आरोपी बनाकर मामला दर्ज कराया गया है पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
दिए गए आवेदन में बताया गया है कि ऑटो सुभाष कुमार चला रहा था उस पर रामलाल प्रसाद का बेटा झुमन कुमार, विजनदंन प्रसाद का बेटा कारू प्रसाद, अमरीक गोप का बेटा धनंजय कुमार सवार थे सभी ग्राम कांधुपुर थाना चण्डी के निवासी हैं कारू प्रसाद ने छात्रा को दुपट्टा पकड़ लिया निशा कुछ दूर तक घसीटते हुए ऑटो के पीछे चली गई इसके बाद सुभाष कुमार ने टक्कर मार दी जिससे वो सड़क पर गिर गई और सिर फट गया आरोपी निशा का बैग लेकर भाग गए।