Home कुदरा घर से मोटरसाइकिल ले जा किया आग के हवाले राख

घर से मोटरसाइकिल ले जा किया आग के हवाले राख

ns news

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़का माथा चक गांव में एक ग्रामीण के घर से रात में मोटरसाइकिल ले जाकर आग के हवाले कर दिया गया इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है फूंकी गई मोटरसाइकिल गांव के ही शिवजी बिंद की बताई जा रही है घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

बताया जा रहा है कि 1 दिन पहले उसी ग्रामीण कि खलिहान में रखे पुआल के ढेर में भी आग लगा दी गई थी पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि मोटरसाइकिल उनके घर के दलान में रखी हुई थी रात में उसे चुपके से उपद्रवी तत्व बस्ती के बाहर ले गए और आग लगाकर उसे राख कर दिया इससे एक रोज पहले उपद्रवियों के द्वारा खलिहान में रखे 7 बीघे के पुआल में भी आग लगा दी गई थी जिससे काफी नुकसान हुआ था।

इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने गांव जाकर तहकीकात शुरू कर दी है शुरुआती जांच में पता चला है कि पीड़ित परिवार के प्रति जलन का भाव रखने वाले शरारती तत्वों के द्वारा आगजनी की गई है।

Exit mobile version