Homeमोहनियागोली से जख्मी फल व्यवसायी की मौत पर जमकर हंगामा

गोली से जख्मी फल व्यवसायी की मौत पर जमकर हंगामा

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सप्ताह पूर्व गोली लगने से घायल फल व्यवसाय बशीर खान की वाराणसी में इलाज के दौरान रविवार की शाम मौत हो गई। जानकारी हो की वार्ड संख्या 11 निवासी उक्त व्यवसायी की चांदनी चौक के समीप महावीर श्वेत मंदिर के पीछे दुकान व गोदाम है। बीते सोमवार को वे सुबह में घर से बाइक से दुकान पर आ रहे थे। इसी दौरान स्टेशन रोड में अज्ञात अपराधियों ने पीछे से उन्हें गोली मार दी। वे लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े ।घटना को अंजाम देकर अपराधी भाग निकले।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News फल व्यवसाय को अनुमंडल अस्पताल से इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर दिया गया था। एक सप्ताह तक वह जिंदगी और मौत से जूझते रहे रविवार की शाम उनकी मृत्यु हो गई। मौत की जानकारी होते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा इसके बाद सोमवार को शव के साथ काफी संख्या में लोग शहर के चांदनी चौक पर पहुंचे जिसमें मोहनिया भाग 3 के जिला पार्षद गीता पासी, पूर्व जिला पार्षद सह कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह सहित काफी संख्या में समाजसेवी और राजनीतिक कार्यकर्ता शामिल थे। आक्रोशित लोगों ने चौक के साथ-साथ जीटी रोड को भी जाम कर दिया जिसके कारण सड़क के दोनों किनारो पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिसमें स्कूली बस और एंबुलेंस भी फंसी रही। लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच मोहनिया के थानाध्यक्ष ललन कुमार ने लोगो को समझने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने इसके बाद मोहनिया की डीएसपी फ़ैज़ अहमद खान पहुंचे। लोगो के द्वारा अपराधियों को सिर्फ गिरफ्तार करने मृतक के पुत्र के नाम से शस्त्र का लाइसेंस देने, परिवार की सुरक्षा के लिए घर पर पुलिस को तैनात करने व सरकारी मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।  डीएसपी के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया।। बताया जा रहा है मृतक के भाई की भी पूर्व में हत्या हो गई थी। मृतक बशीर खान के परिवार पर लंबे समय से अपराधियों की नजर है करीब 20 वर्ष पूर्व उनके छोटे भाई फिरोज खान की अपराधियों ने ट्रेन में गोली मार कर हत्या कर दी थी वह मोहनियां से दून एक्सप्रेस में सवार होकर वाराणसी जा रहे थे। इसी दौरान चंदौली स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही अपराधी गोली मार कर भाग निकले। जिससे उनकी मौत हो गयी।

दो दर्जन से अधिक मामलों में आरोपी रहे युवक को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार

चुनावी सभा में नीतीश कुमार का दावा- “जदयू ने किया पूरे बिहार का विकास, पिछली सरकार ने केवल परिवार का विकास किया”

चुनाव प्रचार में हाटा पहुंचे चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’, यूपी सीएम पर साधा निशाना

धनंजय सिंह का चैनपुर दौरा: एनडीए प्रत्याशी जमा खान के समर्थन में जनसंपर्क, ग्रामीणों से विकास और स्थिरता के नाम पर वोट की अपील

चैनपुर में मुकेश सहनी का राजद प्रत्याशी पर हमला—“कुछ लोग पार्टी से ऊपर सोचने लगे हैं”

प्रेम प्रसंग के मामले में नाबालिग लड़की लापता, पिता ने थाने में लगाई गुहार

कुर्की-जब्दी को पहुंची पुलिस, आरोपी सहित दो गिरफ्तार

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन घायल, दो को रेफर

महिला और उसके दो पुत्रों के साथ मारपीट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

महिला के साथ मारपीट और छेड़खानी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments