Bihar: चैनपुर: थाना क्षेत्र के ग्राम केवा से भगवानपुर जाने वाले मार्ग में ग्राम बौरई के पास रविवार की शाम चार लोगों के द्वारा पिकअप चालक एवं गैस सिलेंडर वितरण करने वाले हाॅकर के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों में से एक मुख्य आरोपी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, गिरफ्तार आरोपी ग्राम बौरई के निवासी गूंगई यादव के पुत्र हरिहर यादव बताए गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

- PK का बड़ा बयान कहा, यह तय है किसी भी परिस्थिति में नीतीश कुमार सीएम नहीं रहेंगे
- PM नरेंद्र मोदी फिर आएंगे बिहार, करेंगे कई योजनाओ का शिलान्यास एवं उदघाटन
बता दें कि रविवार की शाम भगवानपुर स्थित इण्डे़न गैस एजेंसी के कर्मियों के द्वारा हाटा बाजार में गैस सिलेंडर वितरण करने के लिए पिकअप से लाया गया था, सिलेंडर वितरण करने के उपरांत केवा नहर के रास्ते भगवानपुर की तरफ जाने के दौरान ग्राम बौरई के समीप पिकअप कीचड़ में फस गया।
उस दौरान पिकअप चालक बेचन चौरसिया पिता बनारसी चौरसिया एवं हाॅकर विनोद कुमार पांडे पिता हीरालाल पांडे पिकअप को निकालने का प्रयास में थे, तभी उस रास्ते शराब के नशे में चार युवक पहुंचे और उक्त दोनों लोगों के साथ मारपीट करते हुए गाली गलौज करने लगे, इस मामले में चैनपुर थाने में आवेदन देकर पिकअप चालक के द्वारा कार्रवाई की मांग की गई।
- फांसी के फंदे से झूल नवविवाहिता ने किया आत्महत्या
- खाद व्यवसायी के घर डकैतों का डाका, 18 लाख लूट हुए फरार
गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि रविवार की शाम 4 बजे के करीब सूचना मिली की गैस वितरण करके लौट रहे पिकअप चालक के साथ ग्राम बौरई के कुछ युवकों के द्वारा मारपीट की गई है, मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल की मामले में पिकअप चालक के द्वारा आवेदन देकर ग्राम बौरई के निवासी हरिहर यादव सहित तीन अन्य अज्ञात के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई, मामले में कार्रवाई करते हुए हरिहर यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है, शेष अन्य 3 लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।