Bihar: कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड अंतर्गत करमचट थाना क्षेत्र से एक बेहद शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक गुरु ने अपने ही शिष्य को प्रेम जाल में फंसा कर लेकर फरार हो गया और जब लौटा तो शिष्या के गोद में एक माह का बच्चा खेल रहा था, छात्रा के पिता के द्वारा आरोपी शिक्षक के ऊपर दर्ज करवाई गई प्राथमिकी के आलोक में जब छात्रा के अपने ससुराल लौटने की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर पुलिस के द्वारा छात्रों को हिरासत में ले लिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जहां से पुलिस के द्वारा उक्त छात्रा को भभुआ न्यायालय में 164 के बयान के लिए उपस्थित करवाया गया, जहां छात्रा के गोद में 1 माह का बच्चा और छात्रा के द्वारा अपने गुरु से ब्याह करने की बात कहते हुए उसी के साथ रहने की गुहार लगाई तो छात्रा के हक में न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए दोनों को एक साथ रहने की अनुमति दे दी, पुलिस के द्वारा वापस छात्रा को उसके ससुराल वाले को सौंप दिया गया है, हालांकि नामजद शिक्षक अभी भी फरार है।
- सोन नद पार कर रही नाव पलटी 6 महिलाएं लापता, 1 का शव बरामद
- ट्रक ने टेंपो में मारा जोरदार टक्कर, 3 की मौत 6 घायल
इस मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला वर्ष 27 जनवरी 2021 की है, करमचट थाना क्षेत्र की एक इंटरमीडिएट की छात्रा, रोहतास जिले के चेनारी में संचालित एक कोचिंग में पढ़ने जाती थी जहां उस कोचिंग में पढ़ाने वाले ग्राम बनौली के शिक्षक गौतम चौधरी और छात्रा के बीच बातचीत के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई बाद में वह दोस्ती प्रेम में बदल गया, 27 जनवरी 2021 को प्रतिदिन की तरह छात्रा दोपहर 12 बजे के करीब कोचिंग में पढ़ने गई जिसके बाद वह घर नहीं लौटी।
- कैमूर में चारों विधानसभा सीटों पर रिकॉर्ड तोड़ मतदान, कुछ बूथों पर देर शाम तक वोटिंग, प्रेसवार्ता में DM–SP ने दी जानकारी
- कैमूर: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर धारा-163 के तहत पूरे जिले में निषेधाज्ञा लागू
वही देर शाम तक जब बच्ची घर नहीं लौटी तो परिजन चिंतित होने लगे और छात्रा के पिता सहित परिजनों के द्वारा इधर-उधर खोजा जाने लगा काफी खोजबीन के बाद जब यह जानकारी मिली कि उनकी पुत्री विद्यालय के ही शिक्षक के साथ शादी की नीयत से शिक्षक के परिजनों की सहमति से फरार हो गई है तो, छात्रा के पिता के द्वारा करमचट थाने में अपनी पुत्री के अपरहण की प्राथमिकता दर्ज करवाई गई। वहीं दूसरी तरफ छात्रा और शिक्षक हैदराबाद भागकर पहुंच गए और वहां दोनों ने शादी कर ली और आरोपी शिक्षक वही प्राइवेट किसी कंपनी में काम करने लगा और वही रहने लगा।
- भारत में भारत का कानून चलेगा, घुसपैठियों का नहीं: पीएम मोदी
- PK का केंद्र के संवैधानिक संशोधन बिल को समर्थन, कहा – सत्ता में बैठे भ्रष्ट नेता जेल से नहीं चला सकेंगे सरकार
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर करमचट थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह यह जानकारी मिली की अपहृता हैदराबाद से शिक्षक के घर आई हुई है जिसके बाद तत्काल पुलिस टीम के द्वारा चेनारी पुलिस के सहयोग से ग्राम बरौली में छापेमारी कर अपहृता को 11 माह बाद बरामद किया गया, जिसके गोद में एक 1 माह का बच्चा भी था, जहां से उसे भभुआ न्यायालय में 164 के बयान दर्ज करवाने को लेकर उपस्थित करवाया गया, सभी बातें सुनने के उपरांत न्यायालय द्वारा अपहृत छात्रा को उसके ससुराल वालों को ही सौंपने का आदेश दिया गया जिसका अनुपालन करते हुए पुलिस ने अपहृता को ससुराल वाले को सौंप दिया गया है।
- एग्जिट पोल के नतीजों पर तेजस्वी का पलटवार कहा, 18 को राज्य की नई सरकार लेगी शपथ
- मकान की छत गिरने से परिवार के 5 सदस्यों की हुई मौत, मचा कोहराम

