Home दरभंगा गिद्ध के शरीर पर लगा हुआ मिला सेंसर बना लोगों में चर्चा...

गिद्ध के शरीर पर लगा हुआ मिला सेंसर बना लोगों में चर्चा का विषय

ns news

Bihar: दरभंगा जिले के बहेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हावीभौआर गांव में रविवार को खेत में एक गिद्ध जिसके शरीर पर सेंसर लगा था लोगों की चर्चा का विषय बना रहा, कोई इसे दुश्मन देश द्वारा जासूसी के लिए भेजा के उपकरण तो कोई खुफिया विभाग की निगरानी की बात कर रहा है दरअसल गिद्ध पर एक कैमरा जैसा डिवाइस लगा हुआ है साथ ही पावं पर कुछ लिखा हुआ सील है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

गिद्ध को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना बहेरा थाना पुलिस को दी गई जिसके बाद थानाध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा वहां पहुंचे और गिद्ध को देखा उसके ऊपर लगे यंत्र को देखकर इसकी सूचना उच्च अधिकारियों और टीम वन विभाग को दी गई हालांकि शाम के समय वन विभाग के कर्मी वहां पहुंचकर तत्काल गिद्ध को जाल से ढक कर छोड़ दिया।

ग्रामीणों के मुताबिक यह गिद्ध तीन-चार दिनों से गांव के ऊपर मंडरा रहा था रविवार को 3 बजे के आसपास धान की कटनी करने के दौरान इस गिद्ध को खेत के मेड़ पर देखा जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी वही इस पूरे मामले में डीएफओ सुबोध कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृश्य में यह गिद्ध वन विभाग के द्वारा छोड़ा गया लगता है वैसे गिद्ध से जुड़ी जानकारियों से पता लगाया जा रहा है।

तिरुहत प्रमंडल के फॉरेस्ट ऑफिसर डॉ राजीव रंजन ने बताया कि वन विभाग की ओर से पक्षियों के शरीर पर जीपीएस कॉलर, माइक्रोचिप और टैग लगाकर रिसर्च के लिए छोड़ जाता है फिलहाल गिद्ध की प्रजाति और उसके शरीर पर लगाए गए जीपीएस कॉलर आदि लगाने वाले संस्थान का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है जल्द ही पुष्टि हो जाएगी भारतीय है या किसी दूसरे देश से लंबी उड़ान भर के यहां पंहुचा है।

Exit mobile version