Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”113″ order=”desc”]
आतिफ के मुसाफिर हर आगे करवाई की जा रही इसी कारण तक रुकना मत खुलासा नहीं किधर है इस सभी के पास विदेशी निर्मित गोल्ड बार बरामद चाहिए जिसका कुल वजन 4.5 किलोग्राम में बरामदगी के गोल्ड के अनुमानित कीमत 2 करोड़ 57 लाख 76 हजार रुपए है सभी आरोपियों और बरामद किए गए गोल्ड को अग्रिम कार्रवाई के लिए डीआरआई पटना के टीम अपने साथ ले गई।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”]
बताते चले कि साल 2022 में इससे पूर्व भी गया जंक्शन पर बड़ी मात्रा में करोड़ों पर के गोल्ड बार बरामद किए गए हैं, 4 जनवरी 2022 को 6 kg 02 व्यक्तियों, 16 जनवरी 2022 को 1.5 kg 01 व्यक्ति, 23 फरवरी 2022 को 1.5 kg 01 व्यक्ति, 30 जून 2022 को 1.981 kg 03 व्यक्ति,29 सितम्बर 2022 को 0.378 g 01 व्यक्ति, 02 नवम्बर को 0.266 g 02 व्यक्ति, 09 दिसंबर 2022 को 4.5 kg 03 व्यक्ति, इस प्रकार कुल 13 व्यक्तियों को कुल वजन 16.125 किलोग्राम कुल अनुमानित मूल्य 8 करोड़ 86 लाख 87 हजार 500 रूपए के विदेशी गोल्ड बार/ सोने की ज्वेलरी के तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर आरपीएफ की ओर से कार्रवाई की गई है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”45″ order=”desc”]