Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आपको बता दे की एक दिन पहले मंगलवार को चिलबिली गांव के ही समीप नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक से कार के टकराने की वजह से उस पर सवार वाराणसी से दवा लेकर लौट रहे लोगों में औरंगाबाद जिला के हसपुरा थाना के बाघाकोल गांव के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि तीन अन्य घायल हो गए थे। वही सोमवार को कुदरा से करीब आठ किलोमीटर पूरब रोहतास जिला के चेनारी थानाक्षेत्र के सबराबाद में जीटी रोड पर खड़े ट्रक में बस के टकरा जाने से राजस्थान के तीन पिंडदानियों की मौत हो गई थी और दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए थे। वही रविवार को इसी हाईवे पर कुदरा से कुछ किलोमीटर पश्चिम मोहनिया थानाक्षेत्र के बरहुली गांव के समीप खड़े ट्रक में बस के टकराने से उत्तर प्रदेश के तीन लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें दो पिंडदानी और बस का खलासी शामिल थे। दुर्घटना में बस पर सवार दर्जन भर से अधिक पिंडदानी घायल हो गए थे।