Homeचैनपुरकोविड वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए 6 अतिरिक्त एएनएम को स्वास्थ्य...

कोविड वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए 6 अतिरिक्त एएनएम को स्वास्थ्य विभाग ने दैनिक भत्ते पर रखा

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 6 एएनएम को दैनिक भत्ता रखकर कार्य करवाया जा रहा है, कोविड टीका लगाने को लेकर वर्तमान समय में प्रखंड क्षेत्र में कुल 26 टीम कार्यरत है जिनके द्वारा गांव गांव पहुंचकर घर-घर टीका लगाने का कार्य किया जा रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कोविड वैक्सीनेशन
कोविड वैक्सीनेशन

इसकी जानकारी देते हुए चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए प्रखंड क्षेत्र में कुल 26 टीम वर्तमान समय में कार्यरत हैं जिनके द्वारा घर-घर जाकर टीका लगाने का कार्य किया जा रहा है कार्य में तेजी लाने को लेकर 6 प्राइवेट एएनएम को दैनिक भत्ता पर रखकर कार्य करवाया जा रहा है, जिसके तहत तीन टीमों को पहाड़ी क्षेत्र में स्थित गांव में भेजकर वैक्सीनेशन का कार्य करवाया जा रहा है।

जिसके तहत दुर्गम पहाड़ी पर स्थित ग्राम डूमरकोन में मेडिकल टीम के द्वारा कुल 63 लोगों को वैक्सीन लगाने का कार्य किया गया। पहाड़ों पर स्थित गांव को छोड़कर बाकी सब वैक्सीनेशन टीम के द्वारा कोविड का दूसरा डोज लगाने का कार्य किया जा रहा है जबकि पहाड़ पर स्थित गांव में प्रथम एवं द्वितीय दोनों डोज लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही मेडिकल टीम के द्वारा वैक्सीन लेने वाले लोगों को कोविड गाइडलाइन के अनुपालन को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments