Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना का टीका लगवाइएं और इनाम पाइएं लकी ड्रा में चयनित विजेताओं को पुरस्कार का वितरण किया गया उक्त सभी विजेता कोरोना के दूसरे डोज का वैक्सीन 84 दिन पूर्ण होने के बाद 1 सप्ताह के अंदर वैक्सीन लगवाई गई थी, जिनके बीच में यह लकी ड्रा आयोजित हुई है, जिसके तहत चयनित 9 लोगों के को प्रेशर कुकर इनाम के तौर पर दिया गया, जबकि एक महिला को मेगा पुरस्कार के तहत मिक्सी देकर सम्मानित किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मिली जानकारी के मुताबिक 27 नवंबर से 31 दिसंबर तक कोरोना का सेकंड डोज लेने वाले लोगों के बीच लकी ड्रा का आयोजन चल रहा है, जिसमें कई इनाम दिए जा रहे हैं इस लकी ड्रा में वैसे लोग ही शामिल हो सकते हैं जो द्वितीय डोज लगवाने की तिथि के 1 हफ्ते के अंदर कोरोना कि वैक्सीन लगवाएंगे है।
[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”42″ order=”desc”]
पुरस्कार वितरण के पहले इस कार्यक्रम का उद्घाटन चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद, चैनपुर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राज नारायण प्रसाद, दंत चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह के द्वारा रिबन काटकर संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर केयर इंडिया के विवेक कुमार, आशा मैनेजर विवेक कुमार सहित कई कर्मी उपस्थित रहे।

इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर चिकित्सा पदाधिकारी राज नारायण प्रसाद एवं स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि 27 नवंबर से 31 दिसंबर तक कोरोना का दूसरा डोज लेने वाले लोगों के बीच लकी ड्रा का आयोजन चल रहा है, इस लकी ड्रा में वैसे लोग ही सम्मिलित होंगे जो दूसरा डोज लेने के निर्धारित तिथि के 1 हफ्ते के अंदर वैक्सीन लगवाएं हो प्रत्येक सप्ताह लकी विजेताओं को इनाम दिया जाना है।
[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”54″ order=”desc”]

जिसके तहत प्रथम सप्ताह शनिवार 12 दिसंबर को लकी ड्रा का आयोजन हुआ जिसमें नौ लोगों को संभावना पुरस्कार के तहत प्रेशर कुकर दिया गया जबकि 1 मेगा पुरस्कार के तहत चयनित आशा देवी को मिक्सर मशीन इनाम के तौर पर दिया गया है, इस लकी ड्रा में महा विजेता को एलईडी टीवी या डबल डोर रेफ्रिजरेटर इनाम के तौर पर दिया जाना है, जो सबसे आखरी में दिया जाएगा, प्रत्येक सप्ताह आयोजित होने वाला लकी ड्रा 31 दिसंबर तक चलेगा।
[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”249″ order=”desc”]