Bihar, कैमूर (भभुआ): बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कैमूर जिले में चुनावी बिगुल बज चुका है। जिले में मतदान की तिथि 11 नवंबर तय की गई है, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी। नामांकन की प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरू होकर 20 अक्टूबर तक चलेगी, वहीं 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा और 23 अक्टूबर को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिले भर में सरकारी बैनर-पोस्टर हटाने का कार्य तेज़ी से किया गया है।
कैमूर जिलाधिकारी सुनील कुमार ने प्रेसवार्ता कर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के चार विधानसभा क्षेत्र — रामगढ़, मोहनिया, भभुआ और चैनपुर — में चुनाव संपन्न कराया जाएगा। जिले में कुल 11,72,342 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनके लिए 1,484 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
डीएम सुनील कुमार ने कहा, “कैमूर में भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव कराने की पूरी तैयारी कर ली गई है। जिले में पाँच बॉर्डर चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं और पैरामिलिट्री की छह कंपनियां तैनात हो चुकी हैं। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है ताकि कैमूर जिले का चुनाव बिहार के लिए रोल मॉडल बन सके।”
वहीं, कैमूर एसपी हरि मोहन शुक्ला ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि, “कैमूर जिले में अब तक आठ कंपनियां तैनात हो चुकी हैं, जबकि 72 कंपनियों की मांग की गई है। जिले में 11 ऐसे मतदान केंद्र हैं जो पहाड़ी क्षेत्र में स्थित हैं और जहाँ नेटवर्क की समस्या रहती है — वहाँ वायरलेस और इंटरनेट फोन की सुविधा दी गई है।”
उन्होंने आगे बताया कि यूपी बॉर्डर पर पाँच मल्टी-एजेंसी फोर्स और 14 एसएसटी टीम बनाई गई हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके। एसपी ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि कैमूर जिले में भयमुक्त, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो।”