Bihar: कैमूर जिले के कई थानों के एसआई और एएसआई का तबादला प्रशासनिक दृष्टिकोण से कैमूर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर किया गया, एसआई शशिभूषण कुमार को सोनहन थाना से कुदरा थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है, एसआई राकेश कुमार रोशन को भगवानपुर थाने से सोनहन का थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है, भभुआ पुलिस केंद्र के एसआई अनिल प्रसाद को भगवानपुर थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
- बिहार में उच्च माध्यमिक विद्यालयों में होगी शिक्षकों की बंफर बहाली
- अपराधियों ने दिनदहाड़े स्वजनों को बंधक बना किया 30 लाख की डकैती
दुर्गावती थानाध्यक्ष संजीव कुमार पासी को चैनपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है, भभुआ थाना के एसआई राजीव रंजन सिंह को दुर्गावती थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है, वहीं एसआई रितेश कुमार सिंह को परिचारी उपस्कर एवं परिवहन शाखा पुलिस केंद्र भभुआ के अतिरिक्त इन्हें स्पीडी ट्रायल का कार्य भी सौंपा गया है।
- हाजत में खुदकुशी मामले में एसपी शुभम आर्य ने थानाध्यक्ष, एसआई एवं चौकीदार को किया निलंबित
- बर्थडे पार्टी में डांस करने आई दो युवतियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म, 4 गिरफ्तार
एसआई जयंतकांत प्रसाद को कुछिला थाना, एसआई सतीश कुमार सिंह को करमचट थाने से दुर्गावती थाना, एसआई कमाल अंसारी को भभुआ पुलिस केंद्र से भभुआ थाना, एसआई धर्मेंद्र कुमार को भभुआ पुलिस केंद्र से मोहनिया थाना में पदस्थापित किया गया है।
- नाबालिग रूममेट ने की छात्र लक्की आनंद की हत्या, मामले में विद्यालय प्रबंधन भी दोषी
- भाजपा के कार्यक्रम में एक नेता ने दूसरे नेता को मारी गोली हालत गंभीर
एसआई कुमार गौरव को पुलिस केंद्र से भभुआ थाना, एसआई मनोज कुमार को पुलिस केंद्र से मोहनिया थाना, एएसआई अवधेश अरुण को करमचट थाना से एससी-एसटी थाना पदस्थापित किया गया है, वहीं एएसआई जफर इमाम को भभुआ पुलिस केंद्र से करमचट थाने में पदस्थापित किया गया है, सभी एसआई और एएसआई को अपने अपने नवपदस्थापित स्थान पर अविलंब योगदान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।