Homeपूर्वी चम्पारणकैथवलिया में 115 एकड़ भूखंड में बनेगा दिव्य व भव्य रामायण मंदिर

कैथवलिया में 115 एकड़ भूखंड में बनेगा दिव्य व भव्य रामायण मंदिर

Bihar: पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत कैथवलिया स्थित करीब 115 एकड़ भूखंड में बन रहे दिव्य व भव्य विराट रामायण मंदिर में 33 फीट ऊंचे शिवलिंग के साथ रामलला विराजेंगे, शिवलिंग के पास ही रामलला का दरबार होगा, इस बड़े भू-भाग के मध्य 1080 फीट लंबा, 540 फीट चौड़ा और 270 फीट ऊंचा शिखर वाला मंदिर बनेगा, इस स्थल का चयन महावीर मंदिर न्याय, पटना के सचिव आचार्य किशोर कुणाल, विराट रामायण मंदिर निर्माण समिति के सचिव ललन सिंह के नेतृत्व में निर्माण एजेंसी सन टेक इंफ्रा साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के अभियंताओं ने गहन मंथन और निरीक्षण के बाद किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

मिट्टी जांच व नींव के लिए जरूरी अन्य कार्य किए जा रहे हैं, निर्माण कंपनी के अनुसार मजबूती के लिए कुल 3102 पिलरों की नींव सौ फीट अंदर होगी, पाइलिंग के लिए ले-आउट का काम 17 जून से शुरू होगा, 20 जून से पिलर के नींव का काम शुरू होगा, इसे 30 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा, मंदिर निर्माण पर करीब 500 करोड़ खर्च होने का अनुमान है, अकेले नींव पर ही करीब 50 करोड़ की राशि खर्च होने जा रही है।

इसका निर्माण पूरा होने के साथ अगले चरण का काम शुरू होगा, यह मंदिर अयोध्या में बन रहे रामलला के मंदिर से बड़ा होगा, अयोध्या के राम मंदिर की लंबाई-चौड़ाई क्रमश: 360 व 235 फीट है जबकि विराट रामायण मंदिर की लंबाई-चौड़ाई 1080 व 540 फीट होगी, आचार्य किशोर कुणाल के अनुसार 27 फरवरी, 2025 को विराट रामायण मंदिर में ब्लैक ग्रेनाइट की एक शिला से निर्मित 33 फीट ऊंचे शिवलिंग की स्थापना की जाएगी।

देश में तमिलनाडु के तंजाउर में चोल वंश द्वारा निर्मित मंदिर में स्थापित शिवलिंग की ऊंचाई 27 फीट है, वहीं भोपाल के भोजपुर में राजा भोज द्वारा निर्मित मंदिर में स्थापित शिवलिंग की ऊंचाई करीब 20 फीट है, ऐसे में विराट रामायण मंदिर में स्थापित होनेवाले शिवलिंग को अबतक का सबसे ऊंचा शिवलिंग माना जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments