Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घायल मु. साजिद के भाई मु. हलीम ने बताया कि अगर मेरे भाई ने कुछ गलत सूचना दी थी तो पुलिस उस पर कानूनी कार्रवाई करती। लेकिन, पुलिस ने कानून को अपने हाथ में ले लिया और मेरे भाई की बेरहमी से पिटाई की। घटना की सूचना पाकर चंद्रमंडी थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी जाम स्थल पर पहुंचे तथा जाम हटाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। बाद में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डोमन पासवान ने आक्रोशित ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर सड़क जाम हटवाया। वही बुधवार की दोपहर क्षेत्रीय भ्रमण पर पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार सिंह से भी साजिद और उनके स्वजनों ने मुलाकात कर घटना की जानकारी दी तथा दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की। मंत्री ने इस दिशा में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। वही मामले से सम्बंधित जानकारी लेने पर झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने कहा की मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है। सूचना मिली है तो मैं इस बारे में छानबीन कर लेता हूं। उसके बाद बताता हूं।