Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मुझे एवं केंद्रीय मंत्री को जान से मारने के उद्देश्य से पाकिस्तान के व्यक्ति या उक्त मोबाइल नंबर के धारक के द्वारा यह काल किया गया है। आवेदन में उन्होंने कांड अंकित कर नगर थानाध्यक्ष से विधिक सम्मत कार्यवाही करने का अनुरोध किया है। भाजपा नेता अमरेंद्र अमर ने मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी एनआइए या सीबीआइ से कराने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर पहले से भी खतरा है। उन्होंने सुरक्षा की गुहार भी लगाई है। वही उन्होंने बताया की जिस पाकिस्तानी नंबर से उनके नंबर पर व्हाट्सऐप काल आया है, उसके डीपी में एक पुलिस वाले की फोटो लगी थी। गूगल पर सर्च करने पर उक्त फोटो दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा की बताई गई।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह देश विरोधी तत्वों के खिलाफ तीखे बयान देने के लिए जाने जाते हैं। भारत में हिंदु विरोधी एवं राष्ट्र विरोधी कृत्यों को अंजाम देने वाले तत्वों के खिलाफ भी वे खुलकर बोलते हैं। वही शुक्रवार को भी गिरिराज सिंह ने अपने इंटरनेट मीडिया पर ऐसा ही पोस्ट किया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच एवं कार्रवाई के लिए एसपी मनीष ने सदर डीएसपी -1 के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिया है। एसपी ने बताया कि टीम द्वारा मामले की छानबीन एवं तकनीकी जांच करते हुए संलिप्त आरोपी की पहचान की जा रही है। मामले की सूचना मिलने पर तुरंत नगर थाना की पुलिस द्वारा सूचना का सत्यापन एवं जांच-पड़ताल भी की गई है।