Bihar: कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम राधाखाड़ मेन गेट के समीप भगवानपुर से अधौरा जाने वाले मुख्य मार्ग को शनिवार स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घंटों तक जाम रखा गया, ग्रामीणों के द्वारा आरोप लगाया जा रहा था कि ग्राम राधाखाड़ के निवासी ललित यादव के ऊपर कुदाल से किए गए हमले में आरोपितों की गिरफ्तारी में पुलिस के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे भगवानपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी मुशीर आलम एवं राकेश रोशन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, और ग्रामीणों को समझाने बुझाने का कार्य किया गया, उस दौरान लगभग 1 घंटे तक लगातार जाम रहने की स्थिति में वाहनों की लाइन लग गई। किसी तरह पुलिस ग्रामीणों को समझाने में कामयाब हुई जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा जाम हटाया गया।
- गोली लगने से घायल दानापुर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष की इलाज के दौरान मौत
- प्रशांत किशोर ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर साधा निशाना
मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 1 दिन पूर्व ग्राम राधाखाड़ के निवासी ललिता यादव के ऊपर हरिपुर गांव के कुछ लोगों के द्वारा कुदाल से हमला करके गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था, जिन्हें गंभीर स्थिति में भगवानपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था।
- आरा में दुष्कर्म के बाद आरोपित ने मासूम बच्ची की कर दी निर्मम हत्या
- तिलक समारोह से लौट रहे कमांडर चालक को अपराधियों ने मारी गोली
जहां उनका इलाज चल रहा है इस मामले को लेकर घायल ललिता यादव की पत्नी जगवंती देवी के द्वारा ग्राम हरिपुर के निवासी करिया बिंद एवं उसके दो पुत्रों के ऊपर नशे में हमला करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया गया था, आवेदन मिलने के बाद पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम किया गया है।
- कैसे ज्योतिष शास्त्र से होती है सटीक भविष्यवाणी क्या है लाल किताब
- अब घर बैठे प्राप्त करें बाबा हरसू ब्रह्म की असीम कृपा आपके घर पहुंचेगा प्रसाद
वही इस मामले में भगवानपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी मुशीर आलम के द्वारा बताया गया कि प्राप्त आवेदन पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी जारी है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।