Bihar: कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम राधाखाड़ मेन गेट के समीप भगवानपुर से अधौरा जाने वाले मुख्य मार्ग को शनिवार स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घंटों तक जाम रखा गया, ग्रामीणों के द्वारा आरोप लगाया जा रहा था कि ग्राम राधाखाड़ के निवासी ललित यादव के ऊपर कुदाल से किए गए हमले में आरोपितों की गिरफ्तारी में पुलिस के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे भगवानपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी मुशीर आलम एवं राकेश रोशन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, और ग्रामीणों को समझाने बुझाने का कार्य किया गया, उस दौरान लगभग 1 घंटे तक लगातार जाम रहने की स्थिति में वाहनों की लाइन लग गई। किसी तरह पुलिस ग्रामीणों को समझाने में कामयाब हुई जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा जाम हटाया गया।
- प्रेम प्रसंग में अपराधियों ने 3 घरों को फूँका, एक झुलसा
- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा: दो चरणों में होंगे चुनाव, 14 नवंबर को होगी मतगणना
मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 1 दिन पूर्व ग्राम राधाखाड़ के निवासी ललिता यादव के ऊपर हरिपुर गांव के कुछ लोगों के द्वारा कुदाल से हमला करके गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था, जिन्हें गंभीर स्थिति में भगवानपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था।
- भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने चुनाव न लड़ने का किया ऐलान
- घर में घुसकर सो रहे सेवानिवृत्त पुलिस हवलदार की गोली मारकर हत्या, पूर्व विवाद पर उठे सवाल
जहां उनका इलाज चल रहा है इस मामले को लेकर घायल ललिता यादव की पत्नी जगवंती देवी के द्वारा ग्राम हरिपुर के निवासी करिया बिंद एवं उसके दो पुत्रों के ऊपर नशे में हमला करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया गया था, आवेदन मिलने के बाद पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम किया गया है।
- बिसरख: रावण की जन्मस्थली- दोहरी मान्यताओं का गवाह गाँव, रावण का पारिवारिक वंश: कुबेर से लेकर शूर्पणखा तक
- प्रकृति का है वरदान जटामांसी असाध्य रोग भी हो जाते हैं दूर इसीलिए इसे कहते हैं “तपस्विनी”
वही इस मामले में भगवानपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी मुशीर आलम के द्वारा बताया गया कि प्राप्त आवेदन पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी जारी है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- युवती को अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा युवक गिरफ्तार
- मेला देख घर लौट रही किशोरी के साथ दुष्कर्म कर हत्या, जाँच में जुटी पुलिस