Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बच्चे ने अपना नाम सन्नी कुमार पिता अनिल साह ग्राम लालापुर कुदरा बताया। तस्वीर से बच्चे का चेहरा मिलते ही कैंपिंग स्टाफ द्वारा कुदरा थाना को सूचना दी गई। जिसके बाद थाना के सहायक अवर निरीक्षक सती रमन को अग्रेतर कार्रवाई के लिए बच्चे को सौंप दिया गया। जहां उसकी मां ने बच्चे की पहचान की। उसकी सकुशल बरामदगी से परिजन काफी खुश नाराज आए।