Home कुदरा कुदरा में पंखे से लटक कर विवाहिता ने की आत्महत्या

कुदरा में पंखे से लटक कर विवाहिता ने की आत्महत्या

मौत

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अजगरा गांव में एक विवाहिता के पंखे से लटक कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है, मृतका अजगरा गांव के धर्मेंद्र सिंह यादव की पत्नी कंचन देवी बताई जाती है उनका शव उनके कमरे के पंखे से साड़ी से लटकता हुआ पाया गया जिसके बाद घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कुदरा थाना
कुदरा थाना

इस संबंध में थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंप दिया गया है पुलिस की कार्रवाई के दौरान ससुराल और मायके दोनों पक्ष के लोग मौजूद थे उनका कहना है कि महिला कुछ महीने से तनाव में रह रही थी।

मामले में यूडी केस किया जा रहा है वही मायके वालों ने बताया कि और ननद-नंदोई कंचन को प्रताड़ित किया करते थे जिस वजह से उसने खुदकुशी कर ली, बताया जा रहा है कि मृतका की 2 साल की पुत्री है जिसके सिर से मां का अंचल हमेशा के लिए उठ गया।

Exit mobile version