Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सदुल्लहपुर के एक छात्र युवक की मछली मारने के दौरान कुदरा नदी में डूबने से मौत हो गई, उक्त छात्र एमबीए की पढ़ाई कर रहा था, मृत छात्र की पहचान ग्राम सदुल्लहपुर के निवासी रामनगीना बिंद के 24 वर्षीय पुत्र सावन कुमार के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना बुधवार के दोपहर की है, नदी में मछली पकड़ने के दौरान गहरे पानी में जाल में फंस जाने के कारण होने की बात बताई जा रही है, बताया जाता है कि छात्र अपने कुछ दोस्तों के साथ कुदरा नदी में मछली पकड़ने के लिए गया था, मछली पकड़ने के दौरान वह नदी में घुस गया।
- ASI संतोष सिंह के हत्याकांड मामले में फरार चल रहा मुख्य आरोपित गिरफ्तार
- पुलिस ने रुस्तम हत्याकांड का किया खुलासा, आरोपित गिरफ्तार
उसी क्रम में गहरे पानी में चल गया और जाल में फस गया, काफी देर तक जब वह बाहर नहीं निकला तो मौके पर मौजूद दोस्त घबरा गए और उसकी तलाश शुरू कर दिए काफी तलाश के बाद युवक का शव बरामद हुआ, जिसके बाद इस बात की जानकारी परिजनों को मिली इस खबर को मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
- सुपरस्टार पवन सिंह के मकान में चोरो ने चोरी की घटना को दिया अंजाम
- घरेलु विवाद में नशेड़ी देवर ने दो भाभियों का हाथ काटा, आरोपित गिरफ्तार
स्थानीय ग्रामीण सहित गांव के मुखिया के द्वारा तत्काल युवक को रेफ़रल अस्पताल रामगढ़ लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया, इसके बाद मौके पर से कुछ लोगों के द्वारा इसकी सूचना रामगढ़ थाने को दी, मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
- शराब मामले में गिरफ्तार युवक की पुलिस हिरासत में मौत
स्थानीय ग्रामीण एवं जानकारों के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मृतक सावन अपने दो भाइयों में बड़ा था जो अभी अविवाहित ही था, बताया जा रहा है कि मृतक सावन काफी तेज तरार युवक था, उसके द्वारा काफी मन लगाकर पढ़ाई की जा रही थी एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद घर पर ही था।
- दुष्कर्म मामले में आरोपित को 25 वर्ष की सजा एवं 1लाख 300 रुपये का अर्थदंड
- सांसद सुधाकर सिंह ने सरकार व BSEB अध्यक्ष को पत्र लिख एसटीईटी परीक्षा कराने का किया मांग
तभी बुधवार कि दोपहर अपने दोस्तों के साथ कुदरा नदी में मछली पकड़ने चल गया, जहां शाम चार बजे के करीब या घटना घटित हुई है। खबर लिखे जाने तक शव के पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को पुलिस के द्वारा सौंप दिया गया था, जहां से लोग युवक के दाह संस्कार की तैयारी में जुट गए थे।