Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हजरा मोड़ के पास वाहन जांच के दौरान पुलिस के द्वारा उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रही एक टाटा इंडिगो कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है, जहां पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए चालक को मौके पर से गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं कार को जब्त करते हुए चैनपुर थाना ले आया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रहे टाटा इंडिगो कार को रुकवा कर जांच किया गया जिसमें कार के सीट के नीचे बोनट में एवं पीछे के डिग्गी में गुप्त तहखाना बनाकर छुपाए गए शराब को बरामद किया गया।
- पुलिस ने अंतराराज्यीय साइगर गिरोह के दो बदमाशों को किया गिरफ्तार
- पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी की गर्दन काट उतारा मौत के घाट
बरामद किए गए शराब 8 पीएम प्रत्येक 180ml के कुल 772 पीस जिसकी मात्रा 84.960 लीटर एवं रॉयल स्टेज के कुल 8 बोतल प्रत्येक 750ml जिसकी कुल मात्रा 6 लीटर बरामद किया गया है, वहीं गिरफ्तार चालक अरुण प्रसाद चौरसिया का पुत्र रवि कुमार चौरसिया है जो पटना सिटी वार्ड संख्या 69 थाना मालसलामी का निवासी है, जिसे गिरफ्तार किया गया है। जबकि जब्त टाटा इंडिगो कार रजिस्ट्रेशन नंबर JH01 AR 7616 है।
- ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटा उप चालक की मौत, 3 घायल
- बारात सवार बोलेरो और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत 3 घायल
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार रवि कुमार के द्वारा बताया गया कि उक्त शराब मुगलसराय से लेकर उसके द्वारा पटना पहुंचाने का कार्य किया जाता है, गिरफ्तार युवक के द्वारा यह भी बताया गया कि इसके पूर्व व तीन बार इस रास्ते से इसी कार में शराब ले जा चुका है, गिरफ्तार युवक से शराब तस्करी के कार्य एवं बिक्री में और कौन-कौन संलिप्त है जिसकी जानकारी ली जा रही है।