Homeचैनपुरकलश स्थापना के साथ यज्ञ का हुआ शुभारंभ 50 वर्षों से लगातार...

कलश स्थापना के साथ यज्ञ का हुआ शुभारंभ 50 वर्षों से लगातार हो रहा है यज्ञ का आयोजन

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर बाजार में स्थित हरसू ब्रह्म धाम मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में मंगलवार जलभरी के साथ 9 दिनों तक चलने वाले महायज्ञ का शुभारंभ हो गया, जानकारी के मुताबिक उक्त यज्ञ वर्ष 1971 से प्रारंभ हुआ था जो अनवरत जारी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कलश यात्रा
कलश यात्रा

यज्ञ के शुभारंभ के लिए श्रद्धालुओं के द्वारा वाराणसी से गंगाजल लाया गया था, उक्त जल के साथ हरसू ब्रह्म धाम के मुख्य गेट के पास से कलश यात्रा का शुभारंभ मंगलवार की दोपहर हुई जिसमें काफी संख्या में महिला एवं पुरुष सम्मिलित होकर महायज्ञ के हिस्सेदार बने।

[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”65″ order=”desc”]

हरसू ब्रह्म धाम के बुजुर्ग पुरोहितों के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वर्ष 1971 में बाबा हरसू ब्रह्म धाम के दर्शन को आए अलबेला महाराज के द्वारा हरसू ब्रह्म धाम परिसर में रामचरित्र मानस पाठ और यज्ञ का शुभारंभ किया गया था, जो लगातार चला आ रहा है।

शुरुआती दौर में इस यज्ञ का शुभारंभ अलबेला महाराज के द्वारा किया गया था जिसके बाद से खपड़िया बाबा, खड़ेसरी बाबा, महामंडलेश्वर स्वामी, आदित्यनाथ जी महाराज जैसे संतो के द्वारा इस यज्ञ का नेतृत्व किया जाता रहा है, और हर वर्ष भक्ति भाव पूर्ण तरीके से यज्ञ को संपन्न किया जाता है।

[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”49″ order=”desc”]

हरसू ब्रह्म धाम मंदिर परिसर में नौ दिवसीय प्रारंभ हुए महायज्ञ में वाराणसी सहित अन्य राज्यों से विद्वान ब्राह्मणों को बुलाकर प्रवचन करवाया जाता है, 9 दिवसीय इस महायज्ञ को लेकर स्थानीय लोगों में भी काफी आस्था है, भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटती है जहां नौ दिवसीय महायज्ञ के उपरांत भंडारे का आयोजन होता है लोगों के द्वारा प्रसाद ग्रहण किया जाता है, इस मौके पर आचार्य ब्रह्मा प्रकाश द्विवेदी, बद्रीनाथ शुक्ल, भानु माली रमेश देव त्रिपाठी, वकील हलवाई, नगेंद्र पटवा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”54″ order=”desc”]

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments