Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घायल दुकान संचालक की पहचान रवि कुमार वर्णवाल के रूप में हुई है, वही गिरफ्तार चोर की पहचान शहर की शांति नगर मोहल्ला निवासी इस्माइल खान के पुत्र इमरान खान के रूप में हुई है जबकि फरार एक सिकड़ी नामक युवक बताया जा रहा है।
- पुलिस पर हमला करने के मामले में महिला सहित आठ गिरफ्तार, जमीन विवाद में हुआ था बवाल
- विद्युत चोरी करते पकड़े गए उपभोक्ता पर 1 लाख 42 हजार का जुर्माना, चैनपुर थाने में आवेदन
पुलिस फरार चोर की तलाश में जुटी है, साथ ही चोर के गिरोह का भी पता लगाया जा रहा है, घटना की सूचना पर पहुंची टाउन थाना पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है और दुकान संचालक और चोर दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पुलिस की निगरानी में चिकित्सकों द्वारा इनका इलाज किया जा रहा है।
घायल दुकान संचालक ने बताया की वह पंचमंदिर के सामने कबाड़ी दुकान चलाता है लगभग 5 दिनों से उसकी दुकान में समान की चोरी हो रही थी चोर को पकड़ने के लिए मंगलवार की रात वह जाकर दुकान की देख रेख कर रहा था इसी दौरान देर रात करीब 2 बजे दो युवक आए और एक युवक बाहर रहा दूसरा दुकान के अंदर प्रवेश कर गया।
- पागलों की तरह पत्नी को ढूंढता रहा पति घर की छत पर बोरे में ठूंसकर भरा हुआ मिला शव
- कैमूर में भीषण हादसा: होटल में घुसे दो ट्रक और मैजिक, कुक की मौत, एक व्यक्ति घायल
जिसके बाद दुकान का गेट खोल कर एक चोर को पकड़ लिया गया जबकि दूसरा बाहर खड़ा चोर मौके से फरार हो गया इस दौरान पकड़े गए चोर ने दुकान संचालक के बाई तरफ पेट में चाकू से हमला कर दिया जिससे वह जख्मी हो गया फिलहाल दुकान संचालक की स्थिति गंभीर है।
- डीआईजी ने बक्सर पुलिस निरीक्षक मनोज पाठक को किया बर्खास्त
- RJD विधायक का ग्रामीणों ने किया विरोध, समर्थको ने युवक को गाड़ी से फेंका
वही घटना के संबंध में जमुई एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने बताया की घटना की जानकारी होने के बाद चोरी के आरोपित एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, फिलहाल पुलिस की निगरानी में घायल दुकान संचालक और चोरी के आरोपित युवक का इलाज चल रहा है, घटना की जांच पड़ताल की जा रही है, फरार युवक की तलाश जारी है।
- बिसरख: रावण की जन्मस्थली- दोहरी मान्यताओं का गवाह गाँव, रावण का पारिवारिक वंश: कुबेर से लेकर शूर्पणखा तक
- प्रकृति का है वरदान जटामांसी असाध्य रोग भी हो जाते हैं दूर इसीलिए इसे कहते हैं “तपस्विनी”