Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जंहा अभियान के दौरान पचरूखिया पहाड़ स्थित गोबरदह जंगल में 2 प्रेशर आइईडी के बारे में जानकारी मिली। जिसके बाद सर्च कर दोनों प्रेशर आइईडी को बरामद किया गया। बताया गया कि दोनों प्रेशर आइईडी सक्रिय थे। डिफ्यूज के दौरान दोनों तेज आवाज के साथ विस्फोट किए। हालांकि दोनों आइईडी हाल के दिनों में नहीं बल्कि पूर्व में नक्सलियों के द्वारा लगाया गया था। बताया गया कि इसके पहले भी लंगुराही और पचरूखिया जंगल से काफी मात्रा में आइईडी की बरामदगी की गई है। आइईडी की बरामदगी से भाकपा माओवादी नक्सलियों का मनोबल काफी गिर गया है।
आपको बता दे की गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा औरंगाबाद एवं गया जिला के सीमा क्षेत्र पर स्थित छकरबंदा जंगल को नक्सलमुक्त कर देने की घोषणा की गई है। जिसके लिए छकरबंदा जंगल में करीब 6 सीआरपीएफ और कोबरा का कैंप लगाया गया है। कैंप के लगने से जंगल से नक्सली पलायन कर गए हैं। दोबारा यह जंगल नक्सलियों का पनाहगार एवं ट्रेनिंग कैंप न बने इसके लिए गृहमंत्रालय के निर्देश पर सीआरपीएफ और कोबरा के द्वारा अपनी योजना के तहत कार्रवाई की जा रही है।