Homeऔरंगाबादऔरंगाबाद के नौगढ़ पंचायत बिसौनी बूथ पर मुखिया प्रत्याशी के पति ने...

औरंगाबाद के नौगढ़ पंचायत बिसौनी बूथ पर मुखिया प्रत्याशी के पति ने बूथ लुटने का किया प्रयास

The husband of the head candidate tried to rob the booth at the Naugarh Panchayat Bisouni booth in Aurangabad

पदाधिकारियों के द्वारा स्थिति को नियंत्रण में करते हुए
पदाधिकारियों के द्वारा स्थिति को नियंत्रण में करते हुए

Bihar: औरंगाबाद जिले के नौगढ़ पंचायत के बिसौनी बूथ पर पंचायत चुनाव के पहले चरण के चुनाव में शुक्रवार को मतदान शुरू होने के 3 घंटे बाद ही हो हंगामा शुरू हो गया, बूथ संख्या 144 व 145 पर मुखिया प्रत्याशी संध्या देवी के पति पंकज यादव ने केंद्र पर पहुंचकर बूथ लुटने का प्रयास किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जब पुलिस के द्वारा इसका विरोध किया गया तो दहशत फैलाने के उद्देश्य से उनके द्वारा हवाई फायरिंग की गई, वही पुलिस पर अपने समर्थकों के सहयोग से पथराव भी किया, इस दौरान मामला बिगड़ता देखकर पुलिस ने भी भीड़ व आक्रोशित ग्रामीण को तितर-बितर करने के लिए तीन-चार राउंड हवाई फायरिंग की, हालांकि इस हंगामा के बावजूद भी मतदान कार्य प्रभावित नहीं हुआ।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी कांतेश कुमार मिश्रा, डीडीसी अंशुल कुमार, एसडीओ विजयंत कुमार, एसडीपीओ गौतम शरण ओमी समेत भारी संख्या में पुलिस के जवानों मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण करने में जुट गए।

वही घटना के बाद डीएम एसपी के नेतृत्व में पूरे गांव का घूम-घूम कर जायजा लिया गया, इस दौरान पुलिस ने वार्ड नंबर 12 से वार्ड सदस्य प्रत्याशी इफ्तेखार खां समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार लोगों में पहरमा गांव निवासी अरुण पासवान, बिसौनी गांव निवासी मोहम्मद मुनाजिर, सुनील शमाॅ, सूरज कुमार और मोहम्मद साहिल शामिल है।

वही घटना के पुष्टि करते हुए डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया की बिसौनी बूथ प्रत्याशी संध्या देवी के पति पंकज यादव के द्वारा बूथ लूटने का प्रयास किया गया था, ग्रामीणों के द्वारा पथराव, फायरिंग भी की गई, पुलिस ने भी स्थिति को नियंत्रण करने के लिए दो-तीन राउंड की फायरिंग की है, वही स्थिति को नियंत्रण में लिए जाने के बाद बूथ पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से कराया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments