Homeमधुबनीउपेंद्र कुशवाहा ने कहा नीतीश कुमार ने जदयू को राजद के हाथों...

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा नीतीश कुमार ने जदयू को राजद के हाथों गिरवी रख दिया

Bihar: मधुबनी जिला पहुंचे राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री बनने का अवसर खो दिया नीतीश कुमार ने जदयू को राजद के हाथों गिरवी रख दिया है, सरकार का सभी निर्णय अब राजद में रही है बिहार को गिरवी रखने से बचाने के लिए नई पार्टी के गठन किया गया है आने वाले समय में बिहार को बचाने के लिए पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे जदयू को राष्ट्रीय बनाने की कोशिश को बड़ा धक्का लगा है जदयू धीरे-धीरे समाप्त की ओर बढ़ गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”118″ order=”desc”]

विरासत बचाओ नमन यात्रा पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार के सामने एक विशेष परिस्थिति आ गई है राज्य की राजनीति में मजबूत हस्तक्षेप की जरूरत है राज्य को फिर से 2005 से पहले वाली रास्ते पर ले जाने की कोशिश हो रही है, 2005 से पूर्व राज्य में लोग सड़क शाम के बाद निकलना नहीं चाहते थे लूट और बलात्कार का रोज की घटना हो गई थी लोगों का जीना मुहाल हो गया था राज्य में हर ओर बर्बादी का मंजर दिखाई देता था नीतीश कुमार फिर से उसी रास्ते पर ले जाना चाहते हैं। ‌

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”42″ order=”desc”]

सरकारी नौकरी देने से राज्य में बेरोजगारी की समस्या दूर नहीं होगी बेरोजगारी दूर करने के लिए कृषि और कृषि आधारित उद्योग को बढ़ावा देना होगा, शिक्षकों के लाखों पद खाली है लेकिन बहाली नहीं हो रही है लोगों को ठगने के लिए 10 लाख नौकरी का झांसा दिया जा रहा है, तमिलनाडु में हुए घटना को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों पर हमले की घटना पर नीतीश कुमार चुप है सरकार को तुरंत एक मंत्री और वरीय अधिकारी को तमिलनाडु भेजना चाहिए तमिलनाडू की घटना पर नीतीश सरकार को आनाकानी छोड़कर केंद्र सरकार से भी बात करना चाहिए।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”45″ order=”desc”]

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments