Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वायरल वीडियो में डिप्टी सीएम अपनी गाड़ी में बैठी हैं और कुछ लोग बाहर खड़े हैं गाड़ी में बैठे बैठे उपमुख्यमंत्री कह रही है की तुम्हारा नेता जो सेक्रेटरी है आरा का (अपशब्दों का प्रयोग करते हुए) कहां का है, तुम्हारा वो नेता कहता है कि मुजफ्फरपुर में ही एग्जाम होगा तो करो मुजफ्फरपुर में एग्जाम, हम कहे थे की मोतिहारी और बेतिया करो” लेकिन वो कहता है वहीं होगा तो करो।
दरअसल इस वीडियो के बारे में बताया जा रहा है की यह वीडियो 12 नवंबर का है उस दिन डिप्टी सीएम अपने विधानसभा क्षेत्र बेतिया में ही थी, वह जब सर्किट हाउस से निकल कहीं जा रही थी तो छात्रों ने उनका घेराव कर दिया, यहाँ वोकेशनल के छात्र धरना पर बैठे हुए थे जो बीआरए यूनिवर्सिटी की फैसला का विरोध कर रहे थे।
- रेल पुलिस ने 2 किलोग्राम सोने के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
- बस से बच्चो को लेकर विद्यालय जा रहे चालक को अपराधियों ने मार गोली, रेफर
बताया जा रहा है की आंदोलन कर रहे छात्र परीक्षा केंद्र चंपारण में बनाए जाने की मांग कर रहे थे, इसी मांग को लेकर जब छात्रों ने उपमुख्यमंत्री रेणु देवी से बात करनी चाहिए तो डिप्टी सीएम आक्रोशित हो गई और अपनी कार के पास खड़े छात्रों की क्लास लगा दी इस दौरान वह इतनी आक्रोशित हो गई की उन्होंने छात्र नेताओं के लिए अपशब्दों का भी प्रयोग कर दिया, हालांकि इस मामले में डिप्टी सीएम की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, वही उनके सहयोगी मंत्री, नेता भी वीडियो को लेकर साफ-साफ बोलने से बच रहे हैं।
- सोन नद पार कर रही नाव पलटी 6 महिलाएं लापता, 1 का शव बरामद
- ट्रक ने टेंपो में मारा जोरदार टक्कर, 3 की मौत 6 घायल