Bihar: कैमूर जिले के अधौरा पहाड़ी प्रखंड अंतर्गत अधौरा स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र कैमूर में बीज उत्पादन के वैज्ञानिक विधि के लिए तीस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन चल रहा है, उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से तीस किसान उन्नत बीज उत्पादन के वैज्ञानिक तकनीक का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत बीते 15 दिसम्बर से हुई है जो अगले वर्ष 14 जनवरी तक चलेगी, प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा बीज उत्पादन के वैज्ञानिक तकनीक की विस्तृत जानकारी दी जा रही है, जिसमें गेहूं, चना, उड़द, मूंग, मूंगफली, सरसों, धान, मक्का, आदि फसलों शामिल है, जिनके बेहतर बीज उत्पादन के वैज्ञानिक विधियों की जानकारी विस्तार से दी जा रही है।
- भू स्वामियों को अधिग्रहित भूमि की दोगुना कीमत मिलने की उम्मीद
- मंत्रिमंडल का निर्णय, भूमिहीनों को जमीन खरीदने को मिलेगा 1 लाख रुपए
इसी दौरान शनिवार को स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान भी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे किसानों से रूबरू हुए और कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों के वैज्ञानिक विधि से बीज उत्पादन के वैज्ञानिक तकनीक से अवगत हो रहे किसान भाई उन्नत बीज उत्पादन कर पूरे जिले के साथ पूरे बिहार को लाभान्वित कर सकते हैं।
- लड़की को भगा ले जाने के मामले में थाने में दर्ज हुई FIR
- आपसी रंजिश में घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट
आप बीज उत्पादन के तकनीकों की जानकारी लेते रहे और बिहार को उन्नत किस्म के बीज विभिन्न बीज भण्डार गृह को आपूर्ति करते रहे। आप भी लाभान्वित होंगे और पूरे जिले को लाभान्वित करने की कोशिश करें। आपको बता दें कि उक्त कार्यक्रम का आयोजन बिहार कौशल विकास मिशन योजना के अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र कैमूर ने वनवासी सेवा केन्द्र अधौरा के प्रशिक्षण भवन में आयोजित किया है।
- हत्या मामले में 11 वर्षों से फरार चल रहा राजद विधायक का भाई गिरफ्तार
- हत्याकांड में शामिल 3 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मंत्री मोहम्मद जमा खान ने कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों के साथ केन्द्र के परिसर में पौधरोपण भी किया, जलवायु के अनुकूल कृषि कार्य के लिए चयनित अधौरा प्रखंड के पांच गांवों में कृषि विज्ञान केंद्र के सौजन्य से कृषि कार्य के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कृषि कार्य को जिले के अन्य प्रखंडों में शुरू कराने की बात कही।
- विभिन्न मामले में चैनपुर पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
- भारी समर्थकों के भीड़ के बीच पैक्स अध्यक्षों ने किया अपना नामांकन
उक्त कार्यक्रम अधौरा प्रखंड के अधौरा, चैनपुरा, पिपरा, सिकरवार और खामकलां गांव में चलाए जा रहे हैं, कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख वैज्ञानिक सह मंत्री डॉ सदानंद राय, वैज्ञानिक डॉ अमित कुमार, सुरेन्द्र कुमार सिंह, अवधेश शर्मा, सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।