Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना की सूचना पर मौके पहुंचे मृतक के दोस्तों व रूम पार्टनर बबलू कुमार ने बताया कि मृतक और वह चार दोस्तों के साथ लोकनाथपुर गंज मोहल्ले के किराय एक रूम में रहता था, सभी दोस्त मंसूरचक रोड स्थित एक कोचिंग में साइंस की पढ़ाई कर रहे थे, आगामी 1 फरवरी को इंटर के परीक्षा होने वाली थी जिसमें मृतक को परीक्षा देना था रविवार की सुबह सौरभ लोकनाथपुर गंज स्थित किराए के मकान से निकला और अपना स्मार्टफोन मोबाइल रूम में छोड़ दिया था और एक छोटा मोबाइल लेकर निकला था।
इसके बाद सूचना मिली कि उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है, घटना की सूचना के बाद मृतक के पिता धर्मेंद्र सिंह चाचा विजेंद्र सिंह और दादी के साथ पंचायत मुख्य चंद्रमणि सिंह मौके पहुंचे, घटना की जानकारी दी मृतक के पिता ने बताया कि वह सरस्वती पूजा के विसर्जन के दिन दलसिंहसराय लौट आया था पिछले 1 वर्षों से पढ़ाई को लेकर दलसिंहसराय पढ़ाई कर रहा था, घटना के संबंध में समस्तीपुर जीआरपी थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में रहते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है, प्रेम-प्रसंग की बात भी सामने आई है जिसकी जांच की जा रही है, मृतक के मोबाइल फोन की भी जांच की जाएगी जिससे पूरा मामला स्पष्ट हो सके।