Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर सीएचसी सेंटर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी आशा व फैसिलिटेटर के द्वारा बुधवार को कुछ समय के लिए ओपीडी सेवा बाधित कर दी गई हालांकि उस दौरान मरीजों की तादाद ना के बराबर थी जिस कारण से कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
![आशा व आशा फैसिलिटेटर ने किया ओपीडी बाधित](https://nayesubah.com/wp-content/uploads/2023/07/8f79a7cf-0302-476a-b51e-d617a128471d-696x380.jpg)
जानकारी देते हुए आशा व फैसिलिटेटर के द्वारा बताया गया स्वास्थ्य विभाग में सबसे अधिक कार्य आशा के द्वारा किया जाता है मगर मजदूरी के नाम पर लोगों का शोषण हो रहा है, 10 हजार मानदेय, सरकारी कर्मचारी का दर्जा और पेंशन की मांगे जब तक पूरी नहीं होंगी तब तक सभी आशा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगी।
आज बुधवार को ओपीडी सेवा कुछ समय के लिए बाधित किया गया है, मांगे नहीं मानने की स्थिति में आने वाले समय में इमरजेंसी छोड़कर स्वास्थ्य विभाग की सभी सेवाएं आशा एवं फैसिलिटेटर के द्वारा बाधित कर दी जाएंगी सहित कई बातें कहीं गई।