Homeचैनपुरआवासीय विद्यालय के छात्रा की बिगड़ी तबीयत आधे घंटे तक अस्पताल में...

आवासीय विद्यालय के छात्रा की बिगड़ी तबीयत आधे घंटे तक अस्पताल में छटपटाती रही छात्रा

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के जगरिया में स्थित आवासीय कस्तूरबा विद्यालय में नामांकित एक छात्रा की मंगलवार की सुबह चैनपुर में स्थित संस्कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय में दोपहर के बाद अचानक तबीयत बिगड़ गई। विद्यालय के शिक्षक के द्वारा चैनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों के द्वारा तत्काल रेफर कर दिया गया। मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में नामांकित 15 वर्षीय पुष्पा कुमारी पिता दुलारचंद राम वर्ग 8 की छात्रा है जो की ग्राम डड़वा की निवासी है, वह मंगलवार की सुबह चैनपुर में स्थित संस्कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पढ़ने गई हुई थी दोपहर के वक्त अचानक छात्रा की तबीयत बिगड़ गई और काफी तेज पेट के दर्द की वजह से छटपटाने लगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News जिसे संस्कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कार्यरत सुभाष प्रसाद नाम के शिक्षक सहित इस वर्ग की अन्य दो-तीन छात्राओं के साथ चैनपुर सीएचसी में लाकर भर्ती कराया गया, चिकित्सकों के द्वारा स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भभुआ अस्पताल रेफर कर दिया गया, बताया जा रहा है छात्रा को अस्पताल में भर्ती करने के बाद शिक्षक कहीं चले गए, लगभग आधे घंटे से अधिक समय तक छात्रा दर्द से छटपटाती रही, मौके पर मौजूद अन्य छात्राएं बेबस दिखीं, वहीं दूसरी तरफ अस्पताल में एंबुलेंस ना रहने के कारण अस्पताल के अन्य कर्मी भी काफी बेबस दिखे, लगभग आधे घंटे के बाद कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की वार्डन रेणु कुमारी एवं पिऊन राजेंद्र प्रसाद चैनपुर सीएचसी पहुंचे जिनके द्वारा ऑटो रिक्शा के माध्यम से भभुआ सदर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”40″ order=”desc”]

चिकित्सकों के मुताबिक छात्रा पेट की दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल में पहले भी आ चुकी है बताया जा रहा है छात्रा को अपेंडिक्स की शिकायत है। वहीं मौके पर मौजूद स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह से एंबुलेंस के विषय में जानकारी लिए तो उनके द्वारा बताया गया अस्पताल का कोई निजी एंबुलेंस नहीं है 102 का एक एंबुलेंस अस्पताल में मौजूद है, जो फोन कॉल के माध्यम से घटना दुर्घटना को अटेंड करता है, बचे हुए समय में, प्रसव उपरांत महिलाओं को उनके घर तक छोड़ने का कार्य किया जाता है, जिस समय छात्रा दर्द से कराह रही थी उसे दौरान एम्बुलेंस ग्राम सिकंदरपुर में प्रसव उपरांत एक महिला को पहुंचाने गया हुआ था।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”47″ order=”desc”]

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments