Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आक्रोशित लोगों की गुंडागर्दी से अन्य मरीजों के बीच हड़कंप मच गया, मौके पर पहुंचे अस्पताल की सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह मामले को शांत कराया, जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभी डुमरा गांव निवासी महेंद्र सिंह के पुत्र सुमित कुमार को परिजन के निजी क्लीनिक से सदर अस्पताल लाए थे जहां डॉक्टर ने उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया, इसी दौरान पटना ले जाने के क्रम में मरीज की मृत्यु हो गई।
घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा शुरू कर दिया, घटना की पूरी तस्वीर से सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है, डॉक्टर के अनुसार उसे हार्ट अटैक और बीपी कुछ भी नहीं था ऐसे में हम लोग कुछ नहीं कह सकते थे, यह कहकर जैसे ही हाथ धोने गया, तभी परिजन हाथ में कुर्सी लेकर डॉक्टर चैंबर में आ गए और मुझ पर कुर्सी चला दी, जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की गई है डॉक्टर चाहते है की सदर अस्पताल में एक सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी एवं कुछ जवान की नियुक्ति की जाए ताकि इस तरह की जो भी स्थिति पैदा हो उसे तुरंत काबू में किया जा सके।
सदर अस्पताल के डॉक्टर प्रभात प्रकाश ने बताया कि इस तरह की घटनाएं ज्यादातर लेबर वार्ड और इमरजेंसी वार्ड होती हैं, सिविल सर्जन जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मांग की गई है कि जल्द ही पुलिस चौकी की नियुक्ति की जाए अगर 3 दिन तक इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं हो पाई तो हम लोग अनिश्चितकालीन स्ट्राइक पर चले जाएंगे।