Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में प्रथम पक्ष के द्वारा कहा गया है, गुरु दयाल गुप्ता संत दयाल गुप्ता विजय गुप्ता सहित आधा दर्जन से अधिक लोग हाटा में स्थित सोनू कुमार के किराना दुकान में सुबह के पहर गाली गलौज करते हुए घुस गया और मारपीट करते हुए रंगदारी की मांग करने लगे, मारपीट के क्रम में गल्ले में रखे गए 2 लाख रुपए भी लेकर लोग मौके पर से भाग निकले। वहीं दूसरे पक्ष से संत दयाल गुप्ता पिता विजय गुप्ता के द्वारा भी आधा दर्जन से अधिक लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया गया है जिसमें अनिल कुमार गुप्ता, मोनू कुमार गुप्ता, सोनू कुमार गुप्ता, रोगी कुमार गुप्ता आदि का नाम शामिल है।
संत दयाल गुप्ता के द्वारा बताया गया है। सभी लोग एकजुट होकर इनके कपड़े के दुकान में घुस गए और मारपीट करने लगे और रंगदारी की मांग करने लगे मारपीट में बीच बचाव करने के लिए जब घर की महिला पहुंची तो उसके साथ भी अभद्रता करते हुए अश्लील हरकत की गई, एवं दुकान में रखें कपड़े एवं नगदी लेकर भाग निकले मारपीट के क्रम में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल है। इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया, मारपीट के मामले में दोनों पक्षों के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए प्रथम पक्ष से सोनू कुमार जबकि द्वितीय पक्ष से संत दयाल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।