Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Taking major action in the illegal sand mining case, the Economic Offenses Unit has raided three locations of Deputy Director of Mines and Geology Department, Surendra Prasad Sinha, the three places where raids have been conducted, the rented house of Surendra Prasad Singh in Patna, He has his office at New Secretariat and his ancestral residence at Aurangabad.
- बन्द घर से मां-बेटी का अर्द्ध जला शव किया गया बरामद
- जाम में फंसे टेंपू में गर्भवती महिला के इलाज के अभाव में मौत
ईओयू की तरफ से अब तक दी गई जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है, सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने अपनी आय से 68.32% अधिक की संपत्ति अर्जित कर रखी है, जिसका कुल आय 89 लाख 88 हजार रुपए बताया जा रहा है।
According to the information given by the EOU so far, there is an allegation of acquiring disproportionate assets against Surendra Prasad Sinha, Surendra Prasad Sinha has accumulated assets of 68.32% more than his income, whose total income is 89 lakh 88 thousand. Rs.
- विभिन्न मामले में चैनपुर पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
- भारी समर्थकों के भीड़ के बीच पैक्स अध्यक्षों ने किया अपना नामांकन
करवाई करने से पूर्व ईओयू ने सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के विरुद्ध आर्थिक अपराध थाना में आईपीसी की धारा 13(2) और 13 (1)(b) भ्रष्टाचार निषेध अधिनियम 2018 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है, सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर बीते 17 तारीख को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।
Before taking action, the EOU is taking action against Surendra Prasad Sinha by registering a case under Section 13(2) and 13(1)(b) of the IPC in the Economic Offenses Police Station, the court against Surendra Prasad Sinha. A case was registered under the Prevention of Corruption Act on the last 17th on the orders of
- स्कार्पियो ने खड़ी ट्रेलर में मारी जोरदार टक्कर, 2 की मौत 7 घायल
- डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का ऐलान कहा, सरकार रामगढ़ में लाएगी मां गंगा का पानी
उनके तीन ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है, जिसमें औरंगाबाद स्थित पैतृक गांव योद्धा बिगहा, पटना के रूपसपुर इलाके में स्थित वेद नगर मोहल्ले के किराए के मकान में यहां उनका परिवार रहता है और पटना के विकास भवन सचिवालय स्थित कार्यालय में छापेमारी की जा रही है।
Action is being taken on his three places, in which his family lives in a rented house in Ved Nagar locality located in Rupaspur area of Patna and his office located at Vikas Bhawan Secretariat, Patna is being raided. Is.