Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

- Sahara Refund Portal: सहारा में फंसा है पैसा तो तुरंत करें ऐसे आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया
- नए वर्ष में इन पिकनिक स्थलों पर उठा सकते हैं आप आनंद
इस संबंध में आरपीएफ सासाराम के पुलिस निरीक्षक पीके रावत ने बताया कि मुख्यालय के साइबर सेल से प्राप्त डाटा के जांच के क्रम में एक नंबर का सत्यापन किया गया जो मोहनिया का बड़ा बाजार वार्ड नंबर 11 निवासी अब्बास इंद्रिसी के पुत्र अजमल रजा का था, जिसका अवैध टिकट बनाने में इस्तेमाल किया जा रहा था।
- बिहार के कई जिलों में वज्रपात व आंधी-पानी से पेड़, दीवार एवं कर्कट गिरने से 31 की मौत
- बिहार के विभिन्न विभागों में होंगी 27370 पदों पर नियुक्तियां
गिरफ्तारी के बाद प्रयोग में लाए जा रहे स्मार्टफोन की जांच की गई तो उसमें आईआरसीटीसी का साइट बनाया गया था, जिस पर उसके द्वारा कुल 17 रेलवे के आरक्षित टिकट निकाले गए थे, पूछताछ में उसने बताया कि वह जरूरतमंद रेल यात्रियों को अधिक मूल्य पर टिकट बेचता था, वह घर पर ही रह कर टिकट बनाने का कार्य करता था, जो रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत दंडनीय है।
- बाइक का पार्ट्स निकालने का आरोप, हुई मारपीट
- विद्युत विभाग की छापेमारी तीन उपभोक्ताओं पर 80 हजार से अधिक का जुर्माना
पूछताछ में अजमल रजा द्वारा बताया गया कि वह मोहनिया के स्टेशन रोड में संचालित एक साइबर कैफे राम एंड श्याम कंप्यूटर की दुकान में काम करता है, उसके कहने पर ही वह रेलवे के टिकटों का अवैध कारोबार करता था, जिसके बाद पुलिस राम एंड श्याम कंप्यूटर एंड मोबाइल की दुकान में छापेमारी की तो यहां से संचालक श्याम कुमार को गिरफ्तार किया गया, वहीं इसी साइबर कैफे में काम करने वाले एक सहयोगी भोला फारुकी के पुत्र और अरबाज फारुकी को गिरफ्तार किया, उसके पास से 3695 रूपए, 11 आरक्षित टिकट के साथ इस कार्य में प्रयुक्त एक लैपटॉप और दो मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।
- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पोती की गोली मार हत्या, आरोपित पति फरार
- होली में जबरन रंग लगाने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद
दुकान संचालक द्वारा बताया गया कि वह ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है, साथ ही आईआरसीटीसी के एजेंट के आड़ में व्यक्तिगत यूज़र आईडी बनाकर उस पर टिकट बनाने का काम करता है, इसके बाद जरूरतमंद लोगों को अधिक मूल्य पर टिकट उपलब्ध कराया जाता है, वही रेल आरक्षित टिकट से संबंधित अन्य जानकारी हासिल की जा रही है।