Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस दौरान भाग रहे चोरो ने गृहस्वामी पर गोली चलाना शुरु कर दिया, लेकिन वह गोली चोरो के ही एक साथी को लग गई जिससे उसकी मौत हो गई है। जबकि अन्य चोर भागने में सफल रहे। जिसके बाद बुधवार की सुबह घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, सूचना मिलने पर डीएसपी उमेश कुमार और थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के साथ पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। वही शव की पहचान के लिए फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची।
इस संबंध में जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह राधाखांड गांव के निवासी लोहा सिंह ने सूचना दिया कि मेरे घर में चोरी हुई है। एक अज्ञात चोर का डेड बॉडी बाहर पड़ा हुआ है। इसके बाद डीएसपी के साथ गई फॉरेंसिक टीम द्वारा घटना की जांच की गई। आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घर वालों ने बताया कि घर में रखे गए₹70000 तथा सोने चांदी के जेवर भी अज्ञात चोरों के द्वारा चुरा लिया गया है। बताया जाता है कि इसके पूर्व भी अधिवक्ता अजीत सिंह के घर चोरों ने चोरी का घटना का अंजाम दिया था। जिसमें एक भी चोर पकड़े नहीं गए।



