Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डूमरकोन के समीप बघैला जंगल में एक अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक 35 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया, मगर रास्ते में ही मौत हो जाने की बात बताई जा रही है, मृतक की पहचान ग्राम लखमणपुर के निवासी सदानंद राजभर पिता दुखहरण राजभर के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक सदानंद राजभर जो की लखमणपुर के निवासी हैं कुछ निजी कार्य से डूमरकोन गए थे देर शाम एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सदानंद राजभर गंभीर रूप से घायल हो गए, स्थानीय लोगों ने सहयोग करते हुए अस्पताल में भर्ती कराया जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है, मगर रास्ते में ही संबंधित व्यक्ति की मौत हो गई।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”4480″ order=”desc”]
वहीं भभुआ पोस्टमार्टम हाउस में मौके पर मौजूद समाजसेवी ओमप्रकाश पांडे के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया सदानंद राजभर काफी गरीब परिवार से हैं निजी कार्य से डूमरकोन गए थे शाम में बघैला कि तरफ से अवैध केंदु पत्ता लादकर आ रही एक 407 वाहन के द्वारा जोरदार टक्कर मार दी गई, जिसमें सदानंद राजभर गंभीर रूप से घायल हो गए, इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया मगर रात 11 बजे के करीब उनकी मौत हो गई, समाजसेवी ओम प्रकाश पांडे के द्वारा मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा एवं बच्चों को पढ़ने की व्यवस्था करने की मांग की गई है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”52″ order=”desc”]
वही मामले में जानकारी देते हुए चैनपुर बीडीओ शुभम प्रकाश के द्वारा बताया गया, सड़क दुर्घटना में हुई मौत के मामले में मृतक सदानंद राय के परिजनों को मुख्यमंत्री पारिवारिक योजना के तहत तत्काल लाभ देते हुए भभुआ पोस्टमार्टम हाउस में ही 20 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया शुक्रवार की रात एक वाहन की चपेट में आने से लक्ष्मणपुर के निवासी सदानंद राजभर घायल हो गए थे जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम कराते हुए शव परिजनों को सौंप दिया गया है घटना से संबंधित अभी कोई आवेदन पीड़ित पक्ष से प्राप्त नहीं हुआ है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”57″ order=”desc”]