Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वहां आग बुझाने के लिए पानी की व्यवस्था नहीं थी जब तक शोर शराबा मचाते तब तक पूरा खपरैल का घर जलकर राख हो गया, घर में रखा पंपसेट मशीन, 60 केजी पाइप, दवा छिड़काव के लिए रखी गई मशीन, बारसा, दो प्लास्टिक की कुर्सी, एक टेबल, सोलर पैनल की चार बैटरी, चार कंबल, तोसक, एक रजाई, एक चौकी, हल जुआठ, आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक पासबुक, बीस किलो चावल, पांच किलो अरहर की दाल, पचास किलो सरसों, पैंतीस किलो गेहूं, बीस मीटर प्लास्टिक की चादर, जमीन के सारे दस्तावेज, सात हजार रुपए के नोट भी जल कर राख हो गए।

अपनी खेती की जमीन के समीप घर बनाकर गांव से 1 किलोमीटर की दूर अपनी भैंस, गाय, बकरी लेकर दिन-रात वहीं रहा करते थे, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है पीड़ित के द्वारा अंचलाधिकारी और थाने को लिखित आवेदन दिया गया है सारा सामान जल जाने से पीड़ित के सामने भुखमरी की नौबत उत्पन्न हो गई है।