Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

After the death of a Panchayat teacher of primary school located in Meuda village under Kudra block of Kaimur district, the surveillance team has lodged an FIR against her for forgery, this FIR has been registered by the Surveillance Investigation Bureau at Kudra police station.
- भाभी की अश्लील तस्वीरें वायरल करने पर बड़े भाई ने करा दी छोटे भाई की हत्या
- राजद विधायक भाई वीरेंद्र का बयान, विधानसभा चुनाव से पहले फिर होगा खेला
प्राथमिकी में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के इंस्पेक्टर सह अनुसंधानकर्ता जहांगीर अंसारी के द्वारा मेउड़ा गांव की सूची का आशा कुमारी के मैट्रिक का अंक पत्र फर्जी पाए जाने की बात कही गई है, प्राथमिकी में बताया गया है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से सत्यापन कराए जाने पर अंकपत्र के फर्जी होने की बात सामने आई है, इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पुष्पा कुमारी ने बताया कि शिक्षिका का बहुत पहले ही कैंसर बीमारी चलते निधन हो चुका है इसलिए अब उसके खिलाफ प्राथमिकी का कोई औचित्य नहीं है।
In the FIR, it has been said by Inspector cum Investigator Jahangir Ansari of Surveillance Investigation Bureau that Asha Kumari’s matriculation mark sheet of Meuda village list was found to be fake, it has been told in the FIR that the marksheet after verification from the Bihar School Examination Committee In this regard, Block Education Officer Pushpa Kumari told that the teacher has died long ago due to cancer, so now there is no justification in the FIR against her.
- नव वर्ष के दिन सीतामढ़ी एवं नेपाल के बंधक बने 30 मजदूरों की हुई घर वापसी
- बांग्लादेश में हिन्दुओ व अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध एकजुट हुआ सर्व सनातन समाज
बताते चलें कि पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के द्वारा पंचायत शिक्षकों के नियोजन में फर्जीवाड़े की जांच की जा रही है, हालांकि जांच की रफ्तार काफी धीमी है, जिसके चलते जांच पूरी होने से पहले ही संबंधित व्यक्ति के दिवंगत होने के मामले सामने आ रहे हैं।
Let us inform that on the orders of the Patna High Court, the investigation of fraud in the employment of Panchayat teachers is being done by the Monitoring Investigation Bureau, although the pace of investigation is very slow, due to which the cases of death of the concerned person before the completion of the investigation. are coming to the fore.