Home चैनपुर स्टार्ट चोरी मामले में सोएं व्यक्ति की हत्या 1 गिरफ्तार हथियार बरामद

स्टार्ट चोरी मामले में सोएं व्यक्ति की हत्या 1 गिरफ्तार हथियार बरामद

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोनबरसा में सोमवार की रात स्टार्ट चोरी के मामले में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है मृतक व्यक्ति की पहचान स्वर्गीय झगड़ु सिंह के 54 वर्षीय पुत्र सुग्रीव सिंह के रूप में हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

मिली जानकारी के मुताबिक सोनबरसा गांव के ही निवासी हरिंदर कुशवाहा का 2 दिन पहले स्टार चोरी हो गया था, जिसका आरोप हरेंद्र कुशवाहा सुग्रीव सिंह के ऊपर लगा रहे थे और स्टार्ट की मांग कर रहे थे हरेंद्र सिंह के द्वारा सुग्रीव सिंह को दो दिनों का समय दिया गया था कि 2 दिन में स्टार दे दो नहीं तो गोली मार देंगें, बताया जा रहा है सोमवार की रात 10 बजे के करीब सुग्रीव सिंह अपने घर से खाना खाने के बाद गांव के ही बाल गोविंद शर्मा के बैठका में सोने के लिए चले गए, हरेंद्र कुशवाहा के द्वारा रात में सुग्रीव सिंह को गोली मार दी गई।
इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को सुबह के पहर में हुई, जब ग्रामीण शौच के लिए जा रहे थे तो ग्रामीणों ने देखा बाल गोविंद शर्मा के मड़ई में स्थिति पलंग पर सुग्रीव सिंह का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ है मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा तत्काल इसकी सूचना चैनपुर थाने को दी गई मौके पर पहुंचे पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेते हुए, शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया।

वहीं पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद मृतक के बड़े भाई बृजराज सिंह के द्वारा बताया गया जमीनी विवाद को लेकर दयाद के ही हरेंद्र कुशवाहा से विवाद चल रहा है दो दिन पहले उनका स्टार्ट चोरी हुआ था और सुग्रीव सिंह के ऊपर दबाव बनाया जा रहा था कि बताओ स्टार्ट कौन लिया है जिस पर सुग्रीव सिंह को द्वारा कहा गया कि उन्हें जानकारी नहीं है, इसी विवाद को लेकर सोमवार की रात 11:00 से 12:00 बजे के बीच हरेंद्र सिंह के द्वारा दो गोली सीने में जबकि हाथ में एक गोली मार दी गई जिस कारण घटना स्थल पर ही सुग्रीव सिंह की मौत हो गई।

वहीं इस मामले में जानकारी लेने पर भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि मृतक सुग्रीव सिंह के चचेरे भाई हरेंद्र सिंह एवं नागेंद्र सिंह से जमीनी विवाद चल रहा था, इसके साथ ही दो दिन पहले हरेंद्र सिंह का स्टार्ट चोरी हुआ था जिसे लेकर भी सुग्रीव सिंह पर लोगों के द्वारा आरोप लगाया जा रहा था, इन्हीं सब विवादों को लेकर सोमवार की रात हरेंद्र सिंह एवं नागेंद्र सिंह के द्वारा योजना बध तरीके से सुग्रीव सिंह की हत्या कर दी गई है, घटनास्थल से 315 एमएम एक खोखा भी बरामद हुआ है।
मामले को लेकर हरेंद्र सिंह के घर में छापेमारी की गई जहां मौके पर से एक देशी राइफल खुला हुआ हुआ, जबकि 315 एमएम का 13 जिंदा कारतूस एवं 315 एमएम का 6 खोखा बरामद किया गया है, मौके पर से हरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि नागेंद्र सिंह फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version