Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर थाना से लगभग 200 मीटर की दूरी पर चैनपुर अंवखरा मार्ग में सरकारी जमीन के एक प्लॉट पर कुछ लोगों के द्वारा चुपके से जमीन कब्जाने की नीयत से डॉक्टर अंबेडकर की लोहे के एंगल में बनाई गई बोर्ड और लगभग आधा से अधिक झंडा गाड़कर जमीन पर कब्जा करने की बात सामने आई है जिसे लेकर स्थानीय लोगों में तनाव की स्थिति उत्पन्न है, मामले की शिकायत पर प्रशासन के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक चैनपुर अंवखरा मार्ग में मुख्य रोड पर संत रविदास की मंदिर है, जिसके बगल से गए रास्ते के अंदर एक भूखंड पर रात में कुछ लोगों के द्वारा लोहे की बोर्ड लगा दी गई, जिसमें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर है इसके साथ ही लगभग आधा दर्जन ब्लू रंग का झंडा चारों तरफ गाड़ दिया गया, जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों को सुबह के पहर हुई जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय लोगों के माध्यम से चैनपुर थाने सहित चैनपुर अंचलाधिकारी को दी गई सूचना पर पहुंचे अंचलाधिकारी चैनपुर बीडीओ एवं थानाध्यक्ष के द्वारा मामले से संबंधित जांच पड़ताल की गई, वहीं इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है की जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से यह कार्य लोगों के द्वारा किया गया है जो काफी निंदनीय है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में शांति व्यवस्था भंग करने के उद्देश्य से किए गए कार्य को लेकर सनहा दर्ज किया गया है, इसके साथ ही इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई है, मामले में जांच पड़ताल की जा रही है, वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर सीओ के द्वारा बताया गया सरकारी जमीन पर झंडा सहित बोर्ड आदि लगाए गए हैं वह जमीन का किस्म क्या है जिनकी मापी करके जांच की जा रही है मापी हो जाने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।