Homeचैनपुरश्रद्धालुओं की लगी हरसू ब्रह्म में भारी भीड़ रूट को किया गया...

श्रद्धालुओं की लगी हरसू ब्रह्म में भारी भीड़ रूट को किया गया डायवर्ट

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर बाजार में स्थित श्री हरसू ब्रह्म धाम मंदिर में सप्तमी के तिथि पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी सुबह 6 बजे से ही श्रद्धालु जुटने लगे जो दे शाम तक दर्शन पूजन का सिलसिला चलता रहा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भारी संख्या में पहुंचे दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए चैनपुर हरसू ब्रह्म मुख्य गेट के समीप चैनपुर पुलिस ने पुलिस बल की तैनाती करते हुए रूट को डायवर्ट किया और हरसू ब्रह्म दर्शन पूजन करने आए श्रद्धालुओं को अवंखरा मदुरना उस्मान कोटि बख्तियार शाह का मकबरा के रास्ते हरसू ब्रह्म दर्शन पूजन के लिए भेजा गया इस व्यवस्था के बाद चैनपुर थाना गेट और हरसू ब्रह्म धाम के मुख्य गेट के समीप ट्रैफिक को नियंत्रित हुआ।

आपको बताते चलें की चैनपुर बाजार में स्थित श्री हरसू ब्रह्म धाम के प्रति लोगों में काफी आस्था है लोगों में यह मान्यता है कि हरसू ब्रह्म धाम में हरसू बाबा के आशीर्वाद से अदृश्य बुरी शक्तियां जो लोगों को परेशान करती हैं उनका दमन होता है, मुख्य रूप से हरसू ब्रह्म मंदिर में सोमवार को दर्शन पूजन का विशेष महत्व है वही सप्तमी के तिथि पर सोमवार का दिन रहने के कारण भारी संख्या में श्रद्धालुओं के भीड़ जुटी।

वहीं इससे जुड़ी जानकारी देते हुए हरसू ब्रह्म धाम समिति के कोषाध्यक्ष बद्रीनाथ शुक्ला के द्वारा बताया गया सोमवार की तिथि को बाबा हरसू ब्रह्म धाम में दर्शन पूजन का विशेष महत्व है साथ ही इस सोमवार की तिथि को चैत्र नवरात्रि का सप्तमी भी रहने के कारण लगभग 10 हजार से अधिक की संख्या में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी, विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए चैनपुर पुलिस मौके पर मौजूद रही, जिनके द्वारा बारी-बारी से शांतिपूर्ण लोगों को दर्शन पूजन कराया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments