Home चैनपुर शादी के लिए युवक का रात में हुआ छेका सुबह में हुई...

शादी के लिए युवक का रात में हुआ छेका सुबह में हुई मौत

पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद लोग

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिरबीट में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिस लड़के की शादी के लिए रात में छेका हुआ, उसकी सुबह विद्युत करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है, मृतक युवक की पहचान श्रीनिवास राम के 18 वर्षीय पुत्र सर्वजीत कुमार के रूप में हुई है जो ग्राम सिरबीट के निवासी हैं। मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक 18 वर्षीय सर्वजीत कुमार सुबह के पहर खेत में शौच के लिए गए थे, जहां से वापस लौट के बाद गड्ढे में जामे पानी में हाथ पैर धोने लगे तभी टूटकर गिरे हुए विद्युत तार की चपेट में आने से युवक अचेत हो गया। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsरास्ते से गुजर रहे लोगों के द्वारा घटना की जानकारी युवक के परिजन को दी गई। तत्काल आनन-फानन में सभी लोगों के द्वारा मौके पर पहुंचकर युवक को चैनपुर सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया, मृतक अपने पांच भाई तीन बहनों में सबसे बड़ा था। परिजनों के द्वारा बताया गया सर्वजीत कुमार का विवाह तय हो गया था उनका विवाह अमांव गांव में होना था, रविवार की रात लड़की पक्ष की तरफ से लोग सिरबीट पहुंचकर लड़के का छेका सम्पन्न किए थें, सोमवार 10 नवंबर की तिथि को लड़का पक्ष की तरफ से अमांव पहुंच कर लड़की का छेका रस्म पूरा करना था, सुबह के पहर युवक खेत की तरफ शौच को गया वापसी के दौरान विद्युत करंट की चपेट में आने से हादसा हुआ।

अचानक हुए इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में है। वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया विद्युत करंट से हुई मौत के मामले में सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा युवक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया, पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है, मामले को लेकर अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ।

 

 

Exit mobile version