Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
रास्ते से गुजर रहे लोगों के द्वारा घटना की जानकारी युवक के परिजन को दी गई। तत्काल आनन-फानन में सभी लोगों के द्वारा मौके पर पहुंचकर युवक को चैनपुर सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया, मृतक अपने पांच भाई तीन बहनों में सबसे बड़ा था। परिजनों के द्वारा बताया गया सर्वजीत कुमार का विवाह तय हो गया था उनका विवाह अमांव गांव में होना था, रविवार की रात लड़की पक्ष की तरफ से लोग सिरबीट पहुंचकर लड़के का छेका सम्पन्न किए थें, सोमवार 10 नवंबर की तिथि को लड़का पक्ष की तरफ से अमांव पहुंच कर लड़की का छेका रस्म पूरा करना था, सुबह के पहर युवक खेत की तरफ शौच को गया वापसी के दौरान विद्युत करंट की चपेट में आने से हादसा हुआ।
अचानक हुए इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में है। वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया विद्युत करंट से हुई मौत के मामले में सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा युवक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया, पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है, मामले को लेकर अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ।