Home चैनपुर शादी की नीयत से भगाई गई नाबालिग बरामद

शादी की नीयत से भगाई गई नाबालिग बरामद

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से शादी के नियत से भगाई गई नाबालिग को पुलिस ने बरामद कर लिया है, जबकि आरोपी युवक आकाश बिंद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आपको बताते चलें कि 5 अक्टूबर 2024 की तिथि को सुबह 9:00 बजे थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग 16 वर्षीय छात्रा स्कूल में पढ़ने जाने के नाम पर घर से निकली थी मगर वह वापस घर नहीं लौटी परिजनों के द्वारा खोजबीन के दौरान यह जानकारी मिल की गांव के ही एक युवक के द्वारा शादी की नीयत से नाबालिग छात्रा को भगा ले जाया गया है, इसके बाद मामले को लेकर थाने में शिकायत की गई थी।

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया, थाना क्षेत्र के एक गांव से एक 16 वर्षीय नाबालिग को शादी की नीयत से बहाल फुसलाकर भाग ले जाने का आरोप लगाते हुए नाबालिग के पिता द्वारा आकाश बिंद पिता महेंद्र बिंद के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया गया है, जिसे भभुआ न्यायालय में 164 का बयान दर्ज करवाने के उपरांत न्यायालय के निर्देश के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी, वहीं आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Exit mobile version