Home मोहनिया मोहनियां में लगातार हो रहे लूट व छिनैती से लोगों में दहशत

मोहनियां में लगातार हो रहे लूट व छिनैती से लोगों में दहशत

Bihar: मोहनियां अनुमंडल मुख्यालय में अपराधी के द्वारा लगातार लूट व छिनैती की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।साथ ही यह सभी घटनाएं दिन दहाड़े हो रही है। इससे आप अंदाजा लगा सकते है की अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं। वही लगातार हो रहे इस घटनाओं से लोगों में दहशत है। आपको बता दे की मोहनियां में 15 दिनों में दो लूट और एक छिनैती की घटना हुई है। जिसका उद्भेदन करने में पुलिस नाकाम रही। वही बीते 29 अगस्त को बाइक सवार 2 नकाबपोश अपराधियों के द्वारा भभुआ मोहनियां पथ पर अवारी गांव के समीप मकान बनाकर रह रहीं बघिनी निवासी संगीता देवी को चकमा देकर सोने का चेन छीन लिया। उक्त महिला सामान खरीदने दुकान पर जा रही थी। तभी एक बाइक उसके पास रुकी। अपराधी राहुल नाम के लड़के का पता पूछने के बहाने महिला का सोने का चेन छीनकर भाग निकले।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मोहनियां थाना
मोहनियां थाना

घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने अगल – बगल के मकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा। इसके बाद मोहनियां थाना में प्रथमिकी दर्ज की गई। वही इस घटना से एक दिन पूर्व यानी 28 अगस्त को मोहनिया थाना से करीब 500 गज पश्चिम जीटी रोड के बगल में अवस्थित स्वस्तिक होटल के पास ई-रिक्शा पर सवार एक व्यक्ति का बाइक सवार अपराधियों ने ढाई लाख रुपए लूट लिया। युवक दुर्गावती थाना क्षेत्र के नुआंव गांव निवासी मो0 नूर अंसारी भारतीय स्टेट बैंक शाखा मोहनियां से ढाई लाख रुपये की निकासी कर बैग में रखकर ई-रिक्शा से घर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने स्वस्तिक होटल के पास घटना को अंजाम दिया और अपराधी टोल प्लाजा की तरफ भाग निकले थे।

इस साथ ही गत 16 अगस्त को पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड पर अवस्थित भभुआ रोड स्टेशन से पूरब कुशवाहा भवन के समीप एक गल्ला व्यवसायी डड़वां निवासी मुकेश कुमार से दो अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर साढ़े पांच लाख रुपये लूट लिया। व्यवसायी घर से झोला में रुपए लेकर पैदल ही आरओबी के बगल में अवस्थित बंधन बैंक में जमा करने जा रहा था। इस घटना के बाद दो दिनों तक मोहनियां थाना पुलिस और जीआरपी भभुआ रोड के बीच क्षेत्राधिकार को ले खींचतान चली। अंततः मोहनियां थाना से पोर्टल के माध्यम से शून्य प्राथमिकी दर्ज कर जीआरपी को भेजा गया। इस मामले में भी अभी तक जीआरपी को कोई सुराग नहीं मिला। इस संबंध में पूछे जाने पर मोहनियां के थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि हाल में हुई घटनाओं को लेकर पुलिस गंभीर है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। शीघ्र ही मामलों का उद्भेदन किया जाएगा।

 

Exit mobile version