Home चैनपुर महिला का साथ हुई मारपीट के मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी

महिला का साथ हुई मारपीट के मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ककरीकुंडी में पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट होने का मामला सामने है, मामले में पीड़ित महिला के द्वारा तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पीड़ित महिला उर्मिला देवी पति कैलाश राम ने अपने आवेदन में कहा है, रात 10 बजे वह घर में अकेली थी, बच्चे सो गए थे, उस दौरान पड़ोस के रहने वाले रामाशीष राम पिता बंधु राम पिछे से घर में घुस गए और मारपीट करने लगे मारपीट के क्रम में महिला का बाल पड़कर घर के बाहर खींचते हुए लाएं जहां मौके पर मौजूद किशन राम पिता रामविलास राम एवं बंधु राम पिता स्वर्गीय शोभन राम के द्वारा भी महिला के साथ मारपीट की जाने लगी मारपीट के क्रम में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

जहां से चैनपुर थाना पहुंची सीएचसी इलाज करने के बाद थाने में महिला के द्वारा शिकायत की गई, मगर थाने के माध्यम से प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया, इसके बाद महिला के द्वारा न्यायालय में पहुंचकर अपनी शिकायत की गई।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के द्वारा बताया गया है, महिला के साथ मारपीट मामले को लेकर न्यायालय से एक परिवाद प्राप्त हुआ था, मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।

Exit mobile version