Home रामगढ़ भूमि विवाद में महिला समेत एक दर्जन जख्मी, इलाजरत

भूमि विवाद में महिला समेत एक दर्जन जख्मी, इलाजरत

ns news

Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बंदीपुर गांव में बुधवार के दिन भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्षों से कुल 1 दर्जन लोग घायल हो गए हैं जिसमें 3 महिला भी शामिल है, सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका का इलाज चल रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रामगढ़ थाना

घायलों में 3 महिला आशिया देबी,रामावती देबी,सुगनी देबी की हालत गंभीर देख कर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है, वही बाकि जख्मी लोगों में एक पक्ष के गुड्डू प्रजापति, राजू प्रजापति, मोती प्रजापति, कामेश्वर कुमार, रामाशंकर कुमार, कमलेश कुमार व छांगुर प्रजापति जबकि दूसरे पक्ष कालीचरण, गजेन्द्र कुमार, नंद किशोर कुमार, रामनगीना राम, मनमोहन, शेषनाग प्रजापति,व सुगनी देवी शामिल है, 3 को छोड़कर सभी घायलों के इलाज अस्पताल में चल रहा है। ‌

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मामला पुराना भूमि विवाद का है इस संबंध में थानाध्यक्ष रामकल्याण यादव ने बताया कि बंदीपुर में जमीन बात को लेकर मारपीट हुआ है, दोनों पक्षों से आवेदन मिलने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version